All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आंदोलन की आहट! फिर सील होंगे बॉर्डर, बंधक बनेगी दिल्ली? राकेश टिकैत ने दिया ये जवाब

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) एक बार फिर से आंदोलन के मूड में हैं. उन्होंने फिर से किसान आंदोलन (Farmer’s Protest) की रणनीति बना ली है. टिकैत ने कहा कि सरकार ने अपना वादा तोड़ दिया है, अब किसान आंदोलन के लिए तैयार रहें.

  • किसान आंदोलन की आहट
  • राकेश टिकैत ने कसी कमर
  • सामने आ रही ये जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है. टिकैत ने कहा, ‘सरकार ने एमएसपी (MSP) पर गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों पर किया वादा तोड़ दिया है. इसलिए किसानों को एकजुट कर एक बार फिर से आंदोलन किया जाएगा.’

आंदोलन की तारीख तय नहीं

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत ने कहा, ‘अभी हमने आंदोलन की कोई तारीख तय नहीं की है लेकिन हम जल्‍द ही इसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. तीन विवादित कृषि कानून वापस लेने के साथ ही किसानों ने सरकार से कई और मांगे की थीं जिनमें न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर कानून बनाने की भी मांग भी थी. हाल में सम्‍पन्‍न हुए विधान सभा चुनावों के बाद सरकार सब कुछ भूल गई है लेकिन किसानों को वे वादे नहीं भूले हैं. सब याद है. उचित मूल्‍य पर बिजली, सिंचाई और फसलों के लिए एमएसपी जैसे मुद्दों पर अब तक कुछ भी नहीं किया गया है.’

कार्यकर्ताओं की बैठक

वहीं मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं. सरकार के खिलाफ फिर से लंबा संघर्ष करना पड़ेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top