All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Metro: दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आंतक, निपटने के लिए डीएमआरसी ने बनया ये प्लान

दिल्ली के कई मेट्रों स्टेशनों पर बंदरों के आंतक से यात्री काफी परेशान हैं. अब इस परेशानी से बचने के लिए डीएमआरसी ने एक प्लान तैयार करके अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.

Delhi News: राजधानी दिल्ली की गली मोहल्ले में आंतक मचाने के बाद अब बंदर मेट्रो स्टेशनों तक पहुंच गए हैं. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों के आंतक से यात्री काफी परेशान हैं और उन्हें काफी परेशानी होती है. इतना ही नहीं कई बार तो बंदर मेट्रो के अंदर भी आ जाते हैं और इससे यात्री काफी डर जाते हैं. बंदरों के आंतक से मेट्रो स्टेशन की संपत्ति की भी नुकसान होता है और कई बार दुर्घटना होने से भी बच गई हैं.

काफी शिकायतों के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस परेशानी से यात्रियों को बचाने के लिए एक प्लान तैयार कर लिया है.  मेट्रो के अधिकारियों की मानें तो बंदर ऐसे मेट्रो स्टेशन पर अधिक रहते हैं जहां पर घने पेड़ हों. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर बंदर खाना खाने के लिए भी आते हैं, क्योंकि कई यात्री पक्षियों के खाने पीने के लिए सामान मेट्रो स्टेशनों पर आ जाते हैं. इस खाने को खाने के लिए बंदर भी फिर मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर आ जाते हैं. कुछ यात्री मेट्रो स्टेशन पर लगे डस्टबिन में भी खाने पीने का बचा हुआ सामना फेंक जाते हैं, बंदर इन डस्टबिनों में बचा हुआ सामान ढूंढते हैं.

DMRC ने बनाया है ये प्लान

डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि खाने-पीने के सामान को प्लेटफॉर्म या स्टेशन परिसर में ना छोड़ें. वहीं डीएमआरसी ने कुछ ऐसे लोगों और डिवाइसों का भी स्टेशन पर प्रबंध किया है जो लंगूर जैसी आवाज निकालते हैं. क्योंकि लंगूर से बंदरों को काफी डर लगता है, प्राइवेट सिक्योरिटी स्टाफ से कहा गया है कि वह स्टेशन पर हाथ में डंडा लेकर रहे जिससे बंदर आस-पास न आएं. यात्रियों से डीएमआरसी ने अपील की है कि वह बंदर दिखने पर चीखें नहीं चुपचुाप बिना देखे निकल जाएं. इसके साथ ही डीएमआरसी ने सभी स्टेशन कंट्रोलरों को वाइल्फ लाइफ डिपार्टमेंट, एनडीएमसी, एमसीडी और अन्य सिविक एजेंसियों के नंबर भी मुहैया करवाए हैं, जो इस तरह की समस्याओं से निपटने का काम करते हैं.

इन स्टेशनों के पर रहते हैं बंदर

दिल्ली मेट्रों के जिन स्टेशनों पर बंदर रहते हैं उनमें रेड लाइन पर कश्मीरी गेट और तीस हजारी स्टेशन, येलो लाइन पर छतरपुर से हूडा सिटी सेंटर के बीच के कई स्टेशनों पर भी बंदर रहते हैं. इसके साथ ही ब्लू लाइन पर यमुना बैंक, अक्षरधाम, मयूर विहार, नोएडा के कई स्टेशन पर भी बंदरों का आंतक है. इसके अलावा मजेंटा लाइन पर ओखला बर्ड सेंचुरी से कालकाजी मंदिर के बीच के स्टेशनों पर भी बंदरों का खतरा है और पिंक लाइन पर मयूर विहार से कड़कड़ूमा के बीच के कई स्टेशन पर भी बंदरों का आंतक हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top