All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Seoni News: सिवनी जिले में बड़ा हादसा, बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत और 12 झुलसे

Lightning incident in Seoni: बरघाट, साल्हेकला, अष्टा, धरनाखुर्द, टिकरी और सपापर गांवों में बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. 58 साल के दीपचंद बोपचे और 16 साल के गौरव सनोदिया की मौत हो गई.

Lightning in Seoni: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले में बिजली गिरने की दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग झुलस गए. कल यानी शुक्रवार को शाम 5-6 बजे के बीच जिले में बेमौसम बारिश होने लगी जिसकी वजह से बिजली कड़कने लगी. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बरघाट, साल्हेकला, अष्टा, धरनाखुर्द, टिकरी और सपापर गांवों में बिजली गिरने की घटनाएं हुईं.

इन दो लोगों की मौत हुई
जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 58 साल के दीपचंद बोपचे और 16 साल के गौरव सनोदिया की मौत हो गई. कल शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और बादल छा गए. इसके बाद बारिश के साथ बिजली भी गरजने लगी. इसकी वजह से बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है. एक प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचा है. धरनाखुर्द में बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचा है.

खेत से लौट रहे थे
साल्हेकला के दीपचंद बोपचे 7 अन्य लोगों के साथ खेत से गेहूं काटकर लौट रहे थे तभी सभी आठ लोग बिजली की चपेट में आ गए. इसमें दीपचंद बोपचे की मौत हो गई और साथ के सात अन्य लोग घायल हो गए. सपापर गांव के गौरव सनोदिया खेत से वापस लौटते समय बिजली की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top