All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATM से पैसा निकालते समय SBI की इस सुविधा का उठाएं लाभ, करेंगे यह काम तो कभी नहीं होगा नुकसान

SBI

SBI OTP-based ATM cash withdrawal: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.

SBI OTP-based ATM cash withdrawal:  बढ़ते फ्रॉड की होने वाली घटनाओं से लोगों को सतर्क करने के लिए बैंक लगातार ग्राहकों को जागरूक करने का काम करती रहती है. बैंक कई तरह के प्रयास करती रहती है जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.

एसबीआई के ग्राहक हर बार अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जारी ओटीपी और साथ ही अपने डेबिट कार्ड पिन डालकर एटीएम से 10,000 रुपये या उससे अधिक की निकासी कर सकते हैं. यह सुविधा 1 जनवरी, 2020 से चालू है. एटीएम पिन के साथ ग्राहकों को ओटीपी भी लिखना होगा. जिसके बाद ही एटीएम से पैसा निकल पाएगा. इससे एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड के चांस बेहद कम होंगे.

यह भी पढ़ेंBank FD Rates: पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने एफडी के रेट्स में किया बड़ा बदलाव, आज से लागू हो गए नए रेट्स

ओटीपी के जरिए इस तरह निकाले एटीएम से पैसा

एटीएम से पैसा निकालने के लिए बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी जाएगा. यह चार अंकों का ओटीपी होगा, जिसका प्रयोग कस्टमर सिर्फ एक बार ही कर पाएंगे. एक बार जब अपना अमाउंट दिख देंगे और पैसा निकालने की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे तब आपको ओटीपी लिखने का विकल्प दिखेगा. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी आने के बाद ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाएगा. 

यह भी पढ़ेंSenior Citizen Special FD: इस निजी बैंक ने सीनियर सिटीजन स्पेशल FD स्कीम की डेडलाइन को किया 8 अक्टूबर 2022 के लिए किया एक्सटेंड, जानें डिटेल्स

एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल

एटीएम से पैसे निकालते समय या किसी अन्‍य तरह का ट्रांजेक्‍शन करते समय सबसे पहले यह देख लें कि स्‍क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है. एटीएम का पिन गोपनीय होता है इसलिए ध्‍यान रखें कि पिन डालते वक्‍त आसपास में कोई नहीं हो. एटीएम से ट्रांजेक्‍शन पूरा होने के बाद वेलकम स्‍क्रीन आने तक का इंतजार करें. अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्‍ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top