ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 साल बाद शनि देव अपनी ही दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि का यह राशि परिवर्तन 29 अप्रैल को होगा. जो कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है.
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक शनि देव (Shani Dev) ढाई साल बाद अद्भुत संयोग बनाने जा रहे हैं. कर्म फलदाता शनि देव 29 अप्रैल को अपनी राशि बदलेंगे. तकरीबन 30 वर्ष बाद शनि देव अपनी ही राशि मकर (Capricorn) से अपनी दूसरी राशि कुंभ (Aquarius) में प्रवेश करने वाले हैं. शनि का यह राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan 2022) शनि से प्रभावित सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है. शनि के इस गोचर (Shani Gochar 2022) से कुछ राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा बरसने वाली है. शनि की कृपा से इन्हें धन-दौलत, करियर में तरक्की और सुख-समृद्धि हासिल होगी. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन पर शनि देव की विशेष कृपा रहेगी.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि से संबंधित जातकों के लिए शनि का यह गोचर वरदान के समान साबित होगा. शनि देव की कृपा से इस राशि के लोगों की किस्मत बदेलगी और वे जीवन में खूब धन-दौलत और तरक्की हासिल करेंगे. नौकरी और व्यापार में भी जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन की भी संभावना है. बिजनेस में मुनाफा होगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
सिंह (Leo)
शनि के इस गोचर से सिंह राशि के जातकों की आर्थिक संवृद्धि होगा. जो लोग शनि के प्रकोप से विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहे थे, उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होगा. इसके साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर होगी और धन संचय करने में सफल होंगे. इस गोचर की अवधि में जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. विदेश यात्रा का भी योग है.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के लिए शनि का यह गोचर सौभाग्शाली साबित होगा. गोचर की अवधि में आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी हासिल करेंगे. अलग-अलग क्षेत्रों से बहुत अधिक धन लाभ होगा. इसके अलावा नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. शनि देव की कृपा से किस्मत का भी साथ मिलेगा. संपत्ति में निवेश के लिए समय अनुकूल है.
धनु (Sagittarius)
शनि का गोचर धनु राशि वालों के लिए धन लाभ का योग लेकर आ रहा है. इस दौरान कर्यक्षेत्र में जबदस्त तकक्की हासिल कर सकते हैं. जीवन में चल रही विपरीत परिस्थितियों से निजात मिलेगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. कर्ज का बोझ भी हल्का हो सकता है. आर्थिक लाभ के लिए विदेश यात्रा का शुभ संयोग बनेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. )