All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

खरगोन हिंसा: तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इस बार फीकी रहेगी अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की चमक

हिंसा के बाद तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. इन हालातों में लग रहा है कि अगले 3 दिन यानि अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे त्यौहार भी कर्फ्यू के साए में ही मनेंगे. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं चालू हैं. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

खरगोन: हिंसा के बाद तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. इन हालातों में लग रहा है कि अगले 3 दिन यानि अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे त्यौहार भी कर्फ्यू के साए में ही मनेंगे. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं चालू हैं. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इंदौर संभाग के कमिश्नर और आईजी ने पूरा मोर्चा संभाला हुआ है. मौजूदा हालात को देखते हुए कर्फ्यू आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि आने वाले तीन दिन में 4 त्यौहार हैं. उस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इस लिहाज से कर्फ्यू जारी रहेगा.

संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ी
बता दें मंगलवार को उपद्रव के आरोपियों के 5 अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाया गया. इनमें 2 बेकरी और 2 होटल हैं.  इसे मिलाकर अब तक 50 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है और आगे भी जारी रहेगी. अब तक 90 से ज्यादा दंगाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं. खरगोन की घटना के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शहर में आने जाने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग की जा रही है. शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से किसी अफवाह फैलाने के प्रयास को रोकने के लिए पुलिस की सायबर टीम तैनात कर दी गई है.

मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि खरगोन में जब यह घटना हुई थी, उसके बाद से ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारे जिले में जितनी भी इस प्रकार की लिस्टेड घटनाएं हुई हैं, उन सबका आंकलन कर लिया गया है. जो भी इस प्रकार के लोग हैं जो इस तरह की घटनाओं को भड़काते हैं, उनपर हमारी नजर है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top