All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Omicron XE Variant: इन 20 लक्षणों को न करें इग्नोर, 10 गुना तेजी से फैलता है कोरोना का नया वैरिएंट

Delhi Covid Update दिल्ली-एनसीआर में तेजी से कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। नोएडा और गाजियाबाद में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सावधानी अभी से बरती जानी चाहिए।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि शुरू हो गई है। कभी 50 आसपास चले गए कोरोना के मामले अब 24 घंटे के दौरान 300  के पार पहुंच गए हैं, जो दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ाने वाले हैं।

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो कोरोना से संक्रमित होने वालों में बच्चों की संख्या एक तिहाई है। नोएडा में पिछले एक सप्ताह के दौरान 44 स्कूली बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच संभावना जताई जा रहा है कि अगर कोरोना के मामलों में इजाफे की यही स्थिति रही तो दिल्ली में नए प्रतिबंधों का ऐलान आने वाले दिनों में हो सकता है।

इस बीच विशेषज्ञों ने दोबारा लोगों से मास्क पहनने के लिए कहा है। देश के जाने माने किडनी रोग विशेषज्ञ डा. डीके अग्रवाल का कहना है कि कोरोना वायरस हमारे देश और जीवन से अभी गया है और न ही हाल-फिलहाल इसके जाने के आसार हैं। कोरोना जब तक हमारे बीच है तब तक हमें सावधानी बरतनी होगी।

डीके अग्रवाल के अनुसार, मास्क जरूर लगाएं। जरूर नहीं हो तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। अति आवश्यक कार्य हो तो मास्क लगाकर भीड़ भरे बाजारों, माल आदि स्थानों पर जाएं।

इन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं सतर्क

  1. बुखार
  2. लगातार खांसी
  3. सीने में दर्द
  4. गंध और स्वाद की कमी
  5. गले में खराश
  6. पेट और आंतों से जुड़ी समस्याएं
  7. मांसपेशियों में दर्द
  8. गंभीर सिरदर्द
  9. बच्चों में खांसी का रखें ज्यादा ध्यान
  10. उल्टी
  11. दस्त
  12. पेट दर्द
  13. त्वचा पर लाल चकत्ते
  14. थकान
  15. तेजी से सांस लेना
  16. आंखों का लाल होना
  17. लाल या सूजी हुई जीभ
  18. बच्चों में कोरोना के ज्यादा गंभीर लक्षण
  19. सांस लेने में कठिनाई
  20. सचेत रहने में असमर्थता

कोरोना वायरस की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सभी प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को कहा है कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएं। स्कूल में मामला सामने आने पर इसकी जानकारी तत्काल निदेशालय को दें। इसके साथ ही स्कूल को कुछ समय के लिए बंद करना मुनासिब होगा।। स्कूल में आने वाले टीचर और स्टाफ मास्क को भी मास्क पहनना चाहिए।

वहीं, प्राइवेट स्कूल ब्रांच के डिप्टी डायरेक्टर आफ एजुकेशन योगेश पाल सिंह ने मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सभी बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करने की एडवायजरी जारी की गई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top