All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, व्हाट्सऐप स्टिकर्स बनाना भी है आसान

Happy Hanuman Jayanti: 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती है. हम आपको बताएंगे वो तरीका जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हनुमान जयंती पर खास मैसेज भेज सकते हैं.

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes: 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती है. यह दिन हिंदू धर्म के लिए काफी खास माना जाता है. इस दिन सुबह से ही हनुमान मंदिरों में लोगों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए लगने लगती है. लोग अपनों को इस खास दिन की शुभकामना भी भेजते हैं. अगर आप भी इस खास दिन पर अपनों को मैसेज भेजना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ खास मैसेज जिन्हें आप भेज सकते हैं. इसके अलावा हम बताएंगे वो तरीका जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हनुमान जयंती पर व्हाट्सऐप स्टिकर भेज सकते हैं.

भेजें ये मैसेज-

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
Happy Hanuman Jayanti 2022

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम

व्हाट्सऐप पर ऐसे बनाएं स्टिकर

वैसे तो व्हाट्सऐप बड़े त्योहार और मौकों पर यूजर्स के लिए स्टिकर जारी करता रहता है, लेकिन फिर भी अगर आपको व्हाट्सऐप में डिफॉल्ट रूप से हनुमान जयंती का स्टिकर नहीं मिल रहा है तो आप नीचे बताए तरीकों को अपनाकर स्टिकर तैयार कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप को ओपन करें.
  • अब उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं.
  • अब मैसेज टाइप बॉक्स में क्लिक करें. यहां आपको बाईं तरफ बने स्माइली आइकन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें बाईं तरफ चार ऑप्शन होंगे जो आइकन फॉर्मेट में ही होंगे, जबकि दाईं तरफ प्लस का सिंबल होगा.
  • आपको इस प्लस के सिंबल पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक और पेज खुलेगा जिसमें ऑल स्टिकर और माई स्टिकर लिखा होगा.
  • आप जैसे ही ऑल स्टिकर वाले ऑप्शन को स्क्रॉल करेंगे तो नीचे आपको डिस्कवर स्किटर ऐप लिखा मिलेगा.
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको सर्च बार में स्पेस देकर हनुमान जयंती स्टिकर लिखना होगा.
  • अब आपके पास कई ऐप के ऑप्शन आएंगे जहां से आप स्टिकर ले सकते हैं. जो ऐप सबसे ज्यादा इंस्टॉल हुए हैं उनमें से किसी एक को इंस्टॉल कर लीजिए. इसके बाद आपको इसी पेज पर स्टिकर इंसर्ट करने का विकल्प मिलेगा.
  • इसे डाउनलोड करने के बाद इस स्टिकर को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top