All for Joomla All for Webmasters
फोटो

KGF 2 में Raveena Tandon को देख आया कमेंट- भूल गए टिप-टिप बरसा पानी, Pics देख एक बोला- अभी है 16 की

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों यश स्टारर केजीएफः चैप्टर 2 (KGF2) में अपने चैलेंजिंग किरदार के जरिए चर्चा में हैं. जहां एक साउथ फिल्मों के ट्रेंड में बॉलीवुड (Bollywood) आलोचनाओं का शिकार हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कन्नड़ अभिनेता (Yash Kumar) के साथ काम कर मस्त मस्त गर्ल खूब सराही जा रही हैं. Prashanth Neel की फिल्म में अपने अभिनय के जरिए तो इंटरनेट पर उन्हें उनके ग्लैमरस लुक्स से तारीफें मिल रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से कुछ में वे पोज देती दिख रही हैं तो कुछ में म्यूजिक पर उछलती-कूदती देखी जा सकती हैं.

केजीएफ 2 में भारत की प्राइम मिनिस्टर का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बनती है. (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

केजीएफ 2 में भारत की प्राइम मिनिस्टर का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बनती है. (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

अभिनेत्री को तस्वीरों में अलग-अलग एंगल से पोज देते देखा जा सकता है जिनमें उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं. (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

इस फोटोशूट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब मैं खुश होती हूं और पिंक आउटफिट्स में खुद को Pretty दिखाना चाहती हूं.’ (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

अब रवीना के खुश होने का अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं. (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

चूंकि उनके रोल लाखों फैंस सराह रहे हैं और उन्होंने शानदार तरीके से एक बार साउथ में धमाल मचाया है. (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

अभिनेत्री की भूमिका को हर कोई सराह रहा है और केजीएफ2 से साउथ में उनका धमाकेदार कमबैक है. लिहाजा रवीना इन दिनों खुशी में डूबी हैं. (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

फिल्म में उनके रोल ने लोगों को इंप्रेस किया तो वहीं ये तस्वीरें देख लोग 47 की एक्ट्रेस को एक यूजर ने कमेंट में उन्हें सिर्फ 16 की बताया. (Photo Credit- Raveena Tandon Twitter)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top