All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Road Tax: कार खरीदना हो जाएगा और महंगा, रोड टैक्‍स बढ़ाने की तैयारी में सरकार

challan delhi

Delhi Road Tax : द‍िल्‍ली सरकार कार, एसयूवी और कमर्श‍ियल वाहनों पर रोड टैक्‍स बढ़ाने की तैयारी कर रही है. टैक्‍स बढ़ाने का प्रस्‍ताव पर‍िवहन मंत्रालय की तरफ से फाइनेंस डिपॉर्टमेंट को भेजा गया है.

Delhi Road Tax : अगर आप भी कार खरीदने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो अपने इस प्‍लान को जल्‍दी अमलीजामा पहना दीज‍िए. द‍िल्‍ली में आने वाले समय में कार, एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicle) की कीमत में इजाफा हो सकता है. सूत्रों के मुताब‍िक परिवहन विभाग ने कुछ कैटेगरी के व्‍हीकल के रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे में चौथी FIR, भीड़ के बीच गोली चलाने वाला सोनू चिकना गिरफ्तार… पढ़ें अब तक के 10 बड़े अपडेट्स

फाइनेंस डिपॉर्टमेंट को भेजा प्रस्‍ताव

दिल्ली में फ‍िलहाल प्राइवेट व्हीकल पर रोड टैक्स (Road Tax in Delhi) फ्यूल के प्रकार और मूल्य सीमा के आधार पर 12.5 प्रत‍िशत तक है. सूत्रों के अनुसार कमर्श‍ियल व्हीकल्स की विशेष कैटेगरी पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग (Transport Department) ने फाइनेंस डिपॉर्टमेंट को भेजा है.

इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल के रोड टैक्‍स पर छूट

आपको बता दें द‍िल्‍ली में इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल के रोड टैक्‍स पर छूट म‍िल रही है. इसके पीछे सरकार की मंशा इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल को प्रमोट करना है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने वार्षिक बजट 2022-23 में विभिन्न करों और शुल्‍क से 2,000 करोड़ रुपये एकत्रि‍त करने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें Delhi MCD Merger : दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, राष्ट्रपति ने दी बिल को मंजूरी, अब नया नाम होगा ‘दिल्ली नगर निगम

ईवी की 25% हिस्सेदारी करने का टारगेट

द‍िल्‍ली सरकार का लक्ष्य 2024 तक कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी को 25 फीसदी करने का है. मार्च में हुई वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की 12.6% थी. इससे पहले फरवरी में 10.6 और जनवरी में 8 प्रत‍िशत थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top