Stock Market Opening Today 20th April: आज घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग अच्छी तेजी के साथ हुई और हैवीवेट्स के हरे निशान में लौटने के चलते बाजार में उछाल देखा जा रहा है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज अच्छी तेजी के साथ शुरुआत होती हुई दिख रही है. हैवीवेट्स के हरे निशान में लौटने के चलते आज घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग अच्छी तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रही थी लेकिन खुलते ही बाजार फिर लाल निशान में फिसल गया. हालांकि तुरंत ही मार्केट ने पिकअप लिया और फिर हरे निशान में लौटा.
कैसे खुला बाजार
आज एनएसई का निफ्टी 17045 के स्तर पर खुला था और कल ये 17,000 के नीचे फिसल गया था लेकिन आज ओपनिंग में फिर से इस अहम लेवल के ऊपर आ गया है. हालांकि बाजार खुलते ही निफ्टी एक बार फिर 17 हजार के नीचे चला गया था लेकिन दोबारा 100 अंक ऊपर चढ़कर ये स्तर पार कर लिया. सेंसेक्स की बात करें तो ये 56,741 के लेवल पर खुला है.
निफ्टी का क्या है हाल
आज निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है और बाकी 14 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि बैंक निफ्टी में गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा है और ये 119 अंक टूटकर 36,221 पर कारोबार कर रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब
आरआईएल का शेयर आज फिर अपने रिकॉर्ड ऊंचे स्तर के पास पहुंच गया है और इसका मार्केट कैप 18 लाख करोड़ के पार हो गया है. 2 दिन में आरआईएल का शेयर करीब 7 फीसदी चढ़ गया है.
चढ़ने वाले शेयर कौनसे हैं
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो आयशर मोटर्स 4.20 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और कोल इंडिया 3.21 फीसदी ऊपर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.58 फीसदी और टाटा मोटर्स में भी 2.58 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. मारुति का शेयर 2.51 फीसदी की उछाल पर ट्रेड कर रहा है.
आज ये शेयर रहे टॉप लूजर्स
कोटक महिंद्रा बैंक 1.27 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और अपोलो हॉस्पिटल्स 1.06 फीसदी फिसला है. एलएंडटीं में 0.85 फीसदी की गिरावट पर है और इंडसइंड बैंक 0.81 फीसदी नीचे है. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व यानी बजाज टिव्न के शेयर भी 0.7 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.