All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Ration Link: आधार और राशन कार्ड को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराएं लिंक, जानें पूरा प्रोसेस

ration_card

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लें. राशन कार्ड की दुकान पर आपसे एक फॉर्म फिल करवाया जाएगा.

Aadhaar Ration Link Process: राशन कार्ड योजना के तहत सरकार देश के गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों को मुफ्त या कम रेट पर राशन प्रदान करती है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. सरकार ने मुफ्त राशन देने की समय सीमा को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन, महामारी के दौरान बहुत से लोगों को राशन कार्ड होते हुए भी राशन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Latest update: पीएम किसान की किस्त के लिए eKYC जरूरी, पोर्टल से नहीं हो रहा तो ऐसे करें पूरी

इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि प्रवासी मजदूर काम के कारण दिल्ली, मुंबई आदि जैसे बड़े शहरों में रहते हैं. उनका राशन कार्ड उनके गृह जिले का बना हुआ था. इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने ‘वन नेशन वन राश कार्ड’ योजना की शुरुआत ही थी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी है.

‘वन नेशन वन राश कार्ड’ के जरिए कोई भी राशन कार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से में राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द राशन कार्ड आधार को लिंक कराएं. दोनों को लिंक कराने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

ऑफलाइन राशन कार्ड इस तरह कराएं लिंक-
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आप सबसे पहले आधार कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लें. राशन कार्ड की दुकान पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा. आपका बायोमेट्रिक लिया जाएगा. इसके बाद राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर दिया जाएगा. आधार राशन लिंक होने की सूचना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- सिम कार्ड के खोने या खराब होने पर इसके बदलने से जुड़े नियम सख्त होंगे

ऑनलाइन राशन कार्ड इस तरह कराएं लिंक-
आप राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन भी लिंक करा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक बेवसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें. यहां Start Now का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें. आपना राज्य, जिला और बाकि जानकारी दर्ज करें. आगे राशन कार्ड का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें. अपना राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर दें. इसके बाद आधार राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top