All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकारी बैंकों की कार्यप्रणाली में होगा सुधार, 6 वर्किंग ग्रुप गठित

bank

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यानी पीएसबी (PSBs) में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने और बही-खातों को मजबूत करने से जुड़े सुझाव देने के लिए बनाए गए छह वर्किंग ग्रुप से इस साल दिसंबर तक अपनी-अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यानी पीएसबी (PSBs) में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने और बही-खातों को मजबूत करने से जुड़े सुझाव देने के लिए बनाए गए छह वर्किंग ग्रुप से इस साल दिसंबर तक अपनी-अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- PNB ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! लोन चुकाने के लिए अब नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, शुरू हुई ये नई सुविधा

एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक ‘मंथन 2022’ में इस मुद्दे पर चर्चा हुई. गत 22 अप्रैल को हुई इस बैठक में मौजूद रहे एक अधिकारी ने बताया कि ये छह वर्किंग ग्रुप पीएसबी की कार्यप्रणाली पर ध्यान देंगे और ग्राहक सेवा, डिजिटलीकरण, एचआर इनीशिएटिव, कॉरपोरेट गवर्नेंस और सहयोग को बेहतर बनाने के तरीके सुझाएंगे.

बैठक में शामिल हुए वित्तीय सेवाओं के सचिव संजय मल्होत्रा ने हाल में बैंकों से कहा कि वे दीर्घकालिक मुनाफे के लिए रणनीति तैयार करें और ग्राहकों के अनुरूप तौर-तरीके अपनाएं. इस बैंक अधिकारी ने बैठक का ब्योरा देते हुए कहा कि ये कार्यसमूह इस साल के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IRCTC लाया चारधाम एयर टूर पैकैज, 11 रात और 12 दिन घूमने का मौका, जानें खर्च और कार्यक्रम

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सभी वर्किंग ग्रुप नियमित बैठकें करेंगे और प्रत्येक ग्रुप की प्रगति का पता लगाने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top