MI vs LSG Playing 11 and live streaming: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. मुंबई अब तक इस सीजन एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है. टीम को लगातार सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल इतिहास में अभी तक किसी भी टीम को अपने पहले मुकाबले को जीतने के लिए इतना इंतजार नहीं करना पड़ा था.
लगातार 7 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर मुंबई की कोशिश अपनी उम्मीदों को बचाने की होगी. मुंबई के पास लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल कर खुद को लीग में बनाए रखने की एक छोटी सी उम्मीद बची हुई है. वहीं लखनऊ की टीम भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. केएल राहुल की कप्तानी में टीम की शुरुआत शानदार रही थी, लेकिन पिछले तीन में से दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डिवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स/जयदेव उनादकट, रितिक शौकीन, मुरुगन अश्विन/मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, रिली मेरिडिथ.