Punjab National Bank Facility: पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक और खास सुविधा शुरू की है. बैंक अब अपने ग्राहकों के लिए अपने लोन की EMI देने का तरीका बेहद आसान बनाया है. अब कस्टमर्स को लोन की किश्त जमा करने के लिए यहां-वहां नहीं जाना होगा. अब घर बैठे ही बेहद आसानी से लोन चुकाया जा सकेगा. अब ग्राहक बिना किसी परेशानी के UPI के जरिए ही EMI का पेमेंट कर पाएंगे. इसके लिए ग्राहक गूगल पे ग्राहक गूगल पे (Google Pay) , पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phone Pe) का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-LIC Saral Pension Yojana: एलआईसी की इस स्कीम में एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर पाएं 12,000 रुपये मासिक पेंशन
चेक से होते थे पेमेंट
पहले ग्राहकों को अपने लोन की किश्त चुकाने के लिए बैंक चेक दिया जाता था. इस चेक को ग्राहकों द्वारा बैंक लेकर जाना होता था. जो कि काफी बार झंझट का काम हो सकता था. लेकिन अब PNB ने नई सुविधा शुरू कर लोन की किश्त चुकाना बेहद आसान कर दिया है. अब घर बैठे सिर्फ UPI के जरिए आप अपनी EMIs का भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- APY: रिटायरमेंट के बाद चाहते हैं 1,000 रुपये पेंशन, हर महीने करना होगा ₹42 निवेश
जानिए प्रोसेस
PNB ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ये सारा प्रोसेस भी बताया है. ग्राहक UPI ऐप के द्वारा ‘Fetch and Pay Solution’ ऑप्शन से VALIDATE पर क्लिक करें. ऐसा करने से पैसा किसी भी गलत खाते में ट्रांसफर नहीं होगा. इसके बाद पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने लोन अकाउंट का नाम सिलेक्ट करना होगा. वेरीफाई हो जाने के बाद आप बेहद आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. UPI का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है. ऐसे में PNB द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ भी बड़ी संख्या में लोग उठा पाएंगे.