Delete Google Pay & PhonePay Account: अगर आप गूगल पे और फोन पे जैसे UPI ऐप पर अकाउंट को चालू नहीं रखना चाहते हैं तो आप इसे परमानेंट बंद भी कर सकते हैं. बस आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
Delete Google Pay & PhonePay Account: आज के समय में UPI ऑनलाइन पेमेंट का एक बेहद प्रचलित जरिया बन गया है. लोग ऑनलाइन आसानी से पेमेंट कर सकें इसलिए यूपीआई की सुविधा देने वाले कई ऐप पर अपना अकाउंट रजिस्टर करते हैं. जिनमें से कुछ प्रचलित ऐप Phone pay और Google pay भी हैं. लेकिन अगर आप सभी ऐप पर अपने अकाउंट न रख कर किसी एक का ही प्रयोग करना चाहते हैं तो बाकी जगह से आप अपना अकाउंट बेहद आसानी से डिलीट भी कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही upi के कुछ प्रचलित माध्यम जैसे की गूगल पे और फोन पे द्वारा दी जाने वाली अकाउंट डिलीट की सुविधा के बारे में जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें– Instagram Removing a Feature: इंस्टाग्राम ने तोड़ा यूजर्स का दिल! बंद कर रहा ये फीचर
ऐसे करें Google Pay से अकाउंट डिलीट (How to delete Google Pay account)
1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन से Google Pay अकाउंट ओपन करना है.
2. अब आपको ऊपर की ओर दाईं तरफ अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है.
3. अब यहां आपको बैंक अकाउंट ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
4. अब आप दाईं तरफ आ रहे तीन डॉट्स के आइकॉन पर क्लिक करें और रिमूव अकाउंट पर क्लिक कर दें.
5. अब गूगल पे जुड़े बाकी अकाउंट को भी इसी तरह रिमूव कर दें.
6. इसके बाद आप ऐप को लॉगआउट कर uninstall कर दें.
ये भी पढ़ें– अब एक साथ ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोग हो सकेंगे कनेक्ट, WhatsApp लेकर आया खास अपडेट- जानें कैसे करेगा काम
ऐसे करें Phone Pay से अकाउंट डिलीट (How to delete Phone Pay account)
1. ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पे ऐप ओपन करना है.
2. अब आपको टॉप राईट साइड में प्रश्न चिन्ह (क्वेश्चन मार्क ?) का आइकॉन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
3. अब यहां आपको phone pay अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना है.
4. इसके बाद आपको अकाउंट रिलेटेड इश्यू दिखाई देगा इसका सिलेक्शन करें.
5. इसके बाद डिलीट एन अकाउंट पर क्लिक कर दें.
6. अब सबसे नीचे आपको contact us का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे सिलेक्ट कर अपना रीजन यहां बता दें. इसके बाद आपका टिकट रेज कर दिया जाएगा जिसके 2 से 4 दिन के भीतर आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा.