Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मऊ के बीच समर वीकली स्पेशल (Summer Weekly Special) को संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के संचालित होने से महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के खास शहरों के आवागमन के लिए यात्रियों काे स्पेशल ट्रेन (Special Train) मुहैया हो सकेगी.
नई दिल्ली. ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों को लगातार चलाने का फैसला कर रहा है. इस दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मऊ के बीच समर वीकली स्पेशल (Summer Weekly Special) को संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के संचालित होने से महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के खास शहरों के आवागमन के लिए यात्रियों को स्पेशल ट्रेन (Special Train) मुहैया हो सकेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01051/01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 28 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:– Toy Train: 118 साल बाद भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इस राज्य को मिलेंगी तीन टॉय ट्रेन
वहीं, 30 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से 10 फेरों के लिए किया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी जोकि मार्ग में कल्याण से 06.03 बजे, नासिक से 08.45 बजे, भुसावल से 11.45 बजे, खण्डवा से 14.40 बजे, इटारसी से 17.15 बजे, रानी कमलापति से 18.40 बजे, बीना से 22.00 बजे, दूसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 00.10 बजे, उरई से 01.22 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.50 बजे, फतेहपुर से 05.57 बजे, प्रयागराज जं. से 08.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.32 बजे, बनारस से 10.55 बजे तथा वाराणसी से 11.15 बजे छूटकर मऊ 12.45 बजे पहुँचेगी.
ये भी पढ़ें:– Indian Railways: बिहार-MP, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र रूट की इस ट्रेन में रेलवे करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जानें सबकुछ
वापसी यात्रा में 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी जोकि वाराणसी से 07.30 बजे, बनारस से 07.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.32 बजे, प्रयागराज जं. से 10.05 बजे, फतेहपुर से 11.32 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.35 बजे, उरई से 15.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.से 16.30 बजे, बीना से 19.40 बजे, रानी कमलापति से 21.50 बजे, इटारसी से 23.05 बजे, दूसरे दिन खण्डवा से 01.25 बजे, भुसावल से 03.25 बजे, नासिक से 06.55 बजे तथा कल्याण से 11.00 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.