All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! यूपी-MP और महाराष्ट्र के लिए चलेंगी ये वीकली Superfast Trains, फटाफट चेक करें लिस्ट

Indian Railways: रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 2 जोड़ी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों (Weekly Superfast Special Trains) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित की जाएंगी. इन ट्रेनों (Trains) के संचालन से यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने 2 जोड़ी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों (Weekly Superfast Special Trains) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित की जाएंगी. इन ट्रेनों (Trains) के संचालन से यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक 09301/09302 डा. अम्‍बेडकर नगर – नई दिल्‍ली – डा‌. अम्‍बेडकर नगर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल तथा 01051/01052 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस – मऊ – लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन निम्‍नानुसार किया जाएगा:-

ये भी पढ़ेंToy Train: 118 साल बाद भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इस राज्य को मिलेंगी तीन टॉय ट्रेन

09301/09302 डा. अम्‍बेडकर नगर-नई दिल्‍ली साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन

09301 डा. अम्‍बेडकर नगर-नई दिल्‍ली साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 29.04.2022 से 10.06.2022 तक प्रत्‍येक शुक्रवार को डा. अम्‍बेडकर नगर से सांय 04.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 05.05 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 09302 नई दिल्‍ली-डा. अम्‍बेडकर नगर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 30.04.2022 से 11.06.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 07.25 बजे डा0 अम्‍बेडकर नगर पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल ट्रेन इंदौर, फतेहाबाद चन्‍द्रावति गंज जं., बडनगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, स्‍वाई माधोपुर तथा भरतपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने EMU, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों को किया कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट व डायवर्ट, देखें लिस्ट

01051/01052 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन

01051 लोकामान्‍य तिलक टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 28.04.2022 से 30.06.2022 तक प्रत्‍येक वीरवार को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.45 बजे मऊ पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 01052 मऊ-लोकामान्‍य तिलक टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 30.04.2022 से 02.07.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार को मऊ से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.00 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल ट्रेन कल्‍याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, ईटारसी, रानी कमलापति (हबीब गंज), बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर,फतेहपुर, प्रयाग राज, ज्ञानपुर रोड, बनारस और वाराणसी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top