All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Northern Railway: दिल्ली आने-जाने वाली ये ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ के रूट और समय भी बदले, चेक करें पूरी डिटेल

दिल्ली मंडल के तहत होलंबी कलां स्टेशन से लेकर नरेला स्टेशन के बीच पुल पर आरसीसी बॉक्स लगाया जा रहा है. इसके लिए 27 अप्रैल को 4 घंटे के लिए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा रहा है. इसी वजह से ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल में बदलाव किया गया है.

नई दिल्ली. उत्तर रेलवे ने बुधवार 27 अप्रैल को दिल्ली से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाने की जानकारी उत्तर रेलवे की ओर से दी गई है.

यह भी पढ़ें LIC IPO : निवेशकों के लिए छह दिन चलेगा ‘उत्‍सव’, पॉलिसीधारकों को हर शेयर पर 60 रुपये का मिलेगा डिस्‍काउंट

अगर आप भी दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में बुधवार को सफर शुरू करने वाले हैं तो आपके लिए इन ट्रेनों के बारे में जान लेना जरूरी है. टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मंडल के तहत होलंबी कलां स्टेशन से लेकर नरेला स्टेशन के बीच पुल पर आरसीसी बॉक्स लगाया जा रहा है. इसके लिए 27 अप्रैल को 4 घंटे के लिए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा रहा है. इसी वजह से ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल में बदलाव किया गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनें (27 अप्रैल को चलने वाली)
– ट्रेन नंबर- 04449, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू स्पेशल
– ट्रेन नंबर- 04452, कुरुक्षेत्र-दिल्ली ईएमयू स्पेशल
– ट्रेन नंबर- 12459/12460, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस

इस ट्रेन का रूट बदला
26 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 12449, मडगांव-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला के रास्ते चलाया जा रहा है.

आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 14508, फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस 27 अप्रैल को दिल्ली आने की बजाय अम्बाला तक ही आएगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन अम्बाला से ही यात्रा शुरू करेगी. वापसी में इस ट्रेन का नंबर 14507 है. यानी यह आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

टाइम टेबल में बदलाव वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12057, नई दिल्ली-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस 27 अप्रैल की दोपहर 3.45 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि ट्रेन नंबर 12926, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस के प्रस्थान समय को बदल कर सुबह 8.35 बजे कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंकल से पॉम ऑयल निर्यात पर बैन लगा रहा है इंडो‍नेशिया, भारत पर होगा बड़ा असर!

रुक-रुक कर चलने वाली ट्रेनें
– 
ट्रेन नंबर 20807, विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस जिसकी यात्रा 26 अप्रैल को शुरू हुई, उसे नई दिल्ली से बादली के बीच 65 मिनट रोककर चलाया जाएगा.
– 
ट्रेन नंबर 22430, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस सोनीपत से नरेला के बीच 20 मिनट रुक कर चलेगी.
– ट्रेन नंबर 15708, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस सोनीपत से नरेला के बीच 10 मिनट रुक कर चलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top