All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पंजाब के लिए शुरू होगी सीधी बस सेवा, परिवहन विभाग के सचिव स्तर पर हुई बैठक

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने परिवहन विभाग के सचिव विकास गर्ग को दिल्ली सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए कहा था. मान के आदेशानुसार ही विकास गर्ग ने दिल्ली परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बैठक की. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह बस सेवा शुरू हो जाएगी.

चंडीगढ़. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पंजाब परिवहन विभाग की बस सेवा जल्द ही बहाल की जाएगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के निर्देशों के बाद दोनों राज्यों के परिवहन विभागों के सचिव स्तर की बैठक के दौरान इस मामले पर गंभीरता से विचार किया गया है. इस बस सेवा के शुरू होने से परिवहन विभाग की आमदनी में जहां सीधे तौर पर वृद्धि होगी, वहीं यात्रियों को सीधी बस सेवा भी मिलेगी. पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष यह मामला उठाया था.

भुल्लर ने बताया कि बैठक के बाद सीएम मान ने परिवहन विभाग के सचिव विकास गर्ग को दिल्ली सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए कहा था. जिसके बाद पंजाब परिवहन विभाग के सचिव विकास गर्ग द्वारा दिल्ली परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की गई. परिवहन मंत्री ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे तक पंजाब सरकार की बसें अलग-अलग शहरों से शुरू होने से यात्रियों को किफायती दरों पर सफर मुहैया करवाया जा सकेगा.

भुल्लर ने कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप
वहीं परिवहन सचिव विकास गर्ग ने बताया कि दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा ने बैठक के दौरान आश्वासन दिया कि इस मसले का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा और पंजाब की सरकारी बस सर्विस दिल्ली हवाई अड्डे तक चल सकेगी. परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार इस मामले पर गंभीर नहीं थी.

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
भुल्लर
 ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कभी भी दिल्ली के परिवहन विभाग के अधिकारियों से इस बाबत बैठक ही नहीं की थी, जिसके चलते यह मामला अधर में लटका हुआ था. बैठक के दौरान राज्य परिवहन आयुक्त पंजाब विमल कुमार सेतिया, विशेष आयुक्त दिल्ली ओ.पी. मिश्रा, उपायुक्त परिवहन दिल्ली विनोद यादव और दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारी उपस्थित थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top