All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! अहमदाबाद रूट की इन ट्रेनों को रेलवे ने किया 7 मई तक कैंसिल, पढ़ें पूरी डिटेल

Indian Railways: अहमदाबाद-पालनपुर रेल ट्रैक को डबल करने का काम किया जा रहा है. इस कार्य के लिए रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक (Non Interlocking Block) लिया जा रहा है. इस ब्लॉक की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत संचालित ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय भी लिया गया है.

ये भी पढ़ेंGold Prices : सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 51 हजार से नीचे आया भाव, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का लेटेस्‍ट रेट

नई दिल्ली. वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) की ओर से अहमदाबाद-पालनपुर रेल ट्रैक को डबल करने का काम किया जा रहा है. इस कार्य के लिए रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक (Non Interlocking Block) लिया जा रहा है. इस ब्लॉक की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत संचालित ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय भी लिया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-पालनपुर खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेन रद्द रहेंगी.

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-पालनपुर रेल खंड में डांगरवा- आंबलियासन-जुगदन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण इस खंड पर निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी :–

ये भी पढ़ें Cryptocurrency Rate Today : बिटकॉइन और इथीरियम में तेजी, डॉजकॉइन में गिरावट जारी
1. ट्रेन संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 29.04.22 से 06.05.22 तक रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 29.04.22 से 06.05.22 तक रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 14821, जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 28.04.22 से 06.05.22 तक रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 29.04.22 से 07.05.22 तक रद्द रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top