Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से ब्यास में आयोजित होने वाले राधास्वामी सत्संग के मद्देनजर सत्संग किराया स्पेशल ट्रेनों (Satsang Fare Special Trains) का संचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) (02 ट्रिप) एवं भगत की कोठी (जोधपुर)-ब्यास-भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा.
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से ब्यास (Beas) में आयोजित होने वाले राधास्वामी सत्संग के मद्देनजर सत्संग किराया स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) (02 ट्रिप) एवं भगत की कोठी (जोधपुर)-ब्यास-भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! अहमदाबाद रूट की इन ट्रेनों को रेलवे ने किया 7 मई तक कैंसिल, पढ़ें पूरी डिटेल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार के मुताबिक मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) (02 ट्रिप) एवं भगत की कोठी (जोधपुर)-ब्यास-भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से सत्संग में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन का बड़ा फायदा मिल सकेगा. यह सभी ट्रेनें निम्नानुसार संचालित की जाएंगी:-
मदार (अजमेर)-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल (02 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 09631, मदार-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.05.22 एवं 27.05.22 को मदार से 08.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.15 बजे ब्यास पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09632, ब्यास-मदार सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.05.22 एवं 29.05.22 को ब्यास से 22.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे मदार पहुंचेगी.
यह रेल सेवा मार्ग में किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना एवं जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये भी पढ़ें– Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वालों को रेलवे ने दी गुड न्यूज, खबर पढ़कर झूम उठेंगे आप
भगत की कोठी (जोधपुर)-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल (01 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 04833, भगत की कोठी (जोधपुर)-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल भगत की कोठी से दिनांक 19.05.22 को 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.45 बजे ब्यास पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04834, ब्यास-भगत की कोठी (जोधपुर) सत्संग किराया स्पेशल ब्यास से दिनांक 22.05.22 को 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
यह रेल सेवा मार्ग में जोधपुर, पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, मारवाड़ मूंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बठिंडा, धुरी, लुधियाना एवं जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी.