All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Wedding Muhurat In May 2022: विवाह के लिए शुभ हैं मई में ये 15 दिन, जानें गृह प्रवेश, जनेऊ और मुंडन के शुभ मुहूर्त

wedding

Shubh Muhurat 2022: नए माह की शुरुआत होते हैं अक्सर लोग उस महीने के शुभ मुहुर्त के बारे में जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं मई में किस-किस दिन कौन-सा शुभ कार्य किया जा सकता है. 

Griha Pravesh Muhurat In May 2022: हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल के दूसरे माह की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का पांचवा महीना मई शुरू होने वाला है. 1 मई, रविवार से नए माह की शुरुआत हो जाएगी. नया माह लगते ही इस माह में पड़ने वाले शुभ दिनों के बारे में हर कोई जानने को उत्सुक होता है. मई 2022 में विवाह के लिए 15 दिन शुभ  बताए जा रहे हैं. 

विवाह के लिए 3 मई अक्षय तृतीया का दिन सबसे उत्तम है. अगर आप मई माह में मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, नामकरण संस्कार, प्रॉपर्टी खरीदारी आदि के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, तो मई में ऐसे कई दिन हैं जब आप ये सब काम कर सकते हैं. गृह प्रवेश के लिए अप्रैल में कोई मुहूर्त नहीं था, लेकिन मई में 10 शुभ दिन सिर्फ गृह प्रवेश के लिए ही बताए जा रहे हैं. आइए जानें मई माह में पड़ने वाले शुभ दिनों के बारे में. 

जानें मई माह 2022 के शुभ मुहूर्त

मई 2022 गृह प्रवेश मुहूर्त

अगर आप गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं, और अभी तक शुभ मुहूर्त नहीं निकल पाया है, तो मई इस कार्य के लिए उत्तम दिन है. मई में गृह प्रवेश के लिए 10 शुभ दिन बताए जा रहे हैं. गृह प्रवेश के लिए 2, 11, 12, 13, 14, 16, 20, 25, 26 और 30 मई का दिन शुभ है. इनमें से किसी दिन भी गृह प्रवेश किया जा सकता है. 

मई 2022 में विवाह मुहूर्त

अगर आप विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, तो मई में इसके लिए 15 शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं. अगर आपको अपने लिए या फिर परिवार के किसी सदस्य के लिए विवाह का शुभ दिन तय करना है, तो आप 02, 03, 09, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 मई में किसी भी दिन विवाह के लिए चुन सकते हैं.  इसमें अक्षय तृतीया 03 तारीख को अबूझ मुहूर्त है, इसमें आप पूरे दिन में से किसी भी समय विवाह कार्य कर सकते हैं. 

मई 2022 में खरीदारी के लिए मुहूर्त

मई माह में अगर कोई प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान खरीद सकते हैं. मई माह में 6, 7, 10, 11, 15, 16, 19, 24, 25, 26 या फिर 31 मई में से किसी भी दिन प्रॉपर्टी खरीदी या बेची जा सकती है. ये 11 दिन प्रॉपर्टी के बयाना देने के लिए उत्तम हैं. 

मई 2022 में मुंडन के मुहूर्त

बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए मई में 6 दिन शुभ बताए जा रहे हैं. मई में 4, 6, 13, 14, 27 और 28 मई का दिन शुभ है. 

मई 2022 में नामकरण मुहूर्त

अगर बच्चे का नाम करण करने की सोच रहे हैं, तो इस शुभ कार्य के लिए मई में 13 दिन उपलब्ध है.इस माह की 3, 4, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 20, 21, 22, 30 और 31 तारीख के दिन सबसे उत्तम है. 

मई 2022 में जनेऊ मुहूर्त

मई में जनेऊ के लिए कुल 07 शुभ बताए जा रहे हैं. किसी का जनेऊ संस्कार करने की सोच रहे हैं, तो 04 मई, 05 मई, 06 मई, 12 मई, 13 मई, 18 मई और 20 मई में से किसी भी एक दिन किया जा सकता है. ये दिन जनेऊ संस्कार के लिए शुभ हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top