IRCTC Tour Package: इस टूर पैकेज में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू और लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इस पैकेज में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
नई दिल्ली. अगर आप गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) लखनऊ से नेपाल की धार्मिक यात्रा के लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. 6 दिन और 5 रातों के इस टूर पैकेज के दौरान काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जायेंगे.
19 जून से शुरू होगी यात्रा
6 दिन और 5 रातों का यह टूर पैकेज 19 जून को शुरू होगा और 24 जून तक चलेगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडूऔर लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इस पैकेज में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
यह भी पढ़ें– Indian Railways: राधास्वामी सत्संग ब्यास के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी दो जोड़ी किराया स्पेशल ट्रेनें
कितने का है यह टूर पैकेज
इस हवाई टूर के लिए प्रति व्यक्ति 48,500 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, दो लोगों के एक साथ बुकिंग पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 39,000 रुपये और 3 लोगों के एक साथ बुकिंग पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38,850/- रुपये देने होंगे.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
यह भी पढ़ें– IRCTC दे रहा मेघालय घूमने का मौका, 6 दिन का होगा टूर, होटल की व्यवस्था होगी फ्री, चेक करें डिटेल्स
भविष्य में नेपाल के लिए जारी हो सकते हैं और पैकेज
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ अजीत कुमार सिन्हा ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस टूर पैकेज के तहत लोग अमौसी एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत नेपाल जाने वाले लोगों को पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप और दरबार स्क्वायर समेत पोखरा के विभिन्न स्थानों पर पर्यटन के लिए ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस टूर पैकेज के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए भविष्य में लखनऊ से नेपाल के कई और पैकेज भी जारी किए जाएंगे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)