All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATF Price Hike: हवाई यात्रा करने वालों को लगा झटका! लगातार महंगा हो रहा विमान ईंधन, 3.22 फीसदी बढ़ी कीमतें

aircraft

ATF Price Hike: विमान ईंधन की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मई महीने की शुरुआत में ही विमान ईंधन की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.

ATF Price Hike: पेट्रोल-डीजल (Petrol) की कीमतों में एक तरफ स्थिरता देखने को मिल रही है. वहीं, विमान ईंधन की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मई महीने की शुरुआत में ही विमान ईंधन की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. ATF की कीमतों में 3.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इस बढ़ोतरी के बाद विमान ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. साल 2022 में विमान ईंधन की कीमतों में 9वीं बार इजाफा हुआ है. 

ये भी पढ़ें– Coal Crisis In India: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड पर है कोल इंडिया का सबसे ज्यादा बकाया

3.22 फीसदी का हुआ इजाफा
आपको बता दें ग्लोबल लेवल पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल आया है, जिसका असर विमान ईंधन पर भी पड़ा है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमतों में 3,649.13 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

दिल्ली में क्या है ATF की कीमत
देश की राजधानी में एटीएफ का दाम 1,16,851.46 रुपये प्रति किलोलीटर (116.8 रुपये लीटर) पर पहुंच गया है. इस बीच, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 25वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले वाहन ईंधन के दामों में रिकॉर्ड 10-10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में बदलना हैं पता तो इन डॉक्यूमेंट्स की लें मदद, देखें पूरी लिस्ट

1 और 16 तारीख को होता है संशोधन
विमान ईंधन की कीमतों में हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वहीं, पेट्रोल और डीजल कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के दामों के अनुरूप प्रतिदिन संशोधन होता है. इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ के दाम 18.3 फीसदी या 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. 

कोलकाता और मुंबई में क्या है दाम?
एक अप्रैल को भी विमान ईंधन दो फीसदी या 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर महंगा हुआ था. 16 अप्रैल को इसकी कीमतों में मामूली 0.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी. मुंबई में एटीएफ का दाम अब 1,15,617.24 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. कोलकाता में यह 1,21,430.48 रुपये और चेन्नई में 1,20,728.03 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.

सभी राज्यों में ATF के दाम अलग-अलग होते हैं
आपको बता दें स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में एटीएफ का दाम अलग-अलग होता है. किसी भी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन का हिस्सा करीब 40 फीसदी होता है. साल 2022 की शुरुआत से एटीएफ का दाम हर पखवाड़े में बढ़ाया गया है. एक जनवरी से नौ बार में एटीएफ कीमतों में 42,829.55 रुपये प्रति किलोलीटर या 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top