All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojana: 31 मई से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा 2000 रुपये का लाभ!

PM Kisan Yojana: सरकार ने यह बताया है कि अब केवल उन्हीं किसानों को पीएम किसान स्कीम का लाभ मिलेगी जिन्होंने  e-KYC की प्रक्रिया पूरी की है. इसके साथ ही सरकार ने e-KYC कराने की डेडलाइन भी तय कर दी है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:  देश में बड़ी संख्या में लोग आज भी कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. ऐसे में किसानों की मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलती है. इन योजनाओं के जरिए सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है. इसके साथ ही कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को कई तरह के उपकरणों और सुविधा भी देती है. केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है.

ये भी पढ़ें– ATF Price Hike: हवाई यात्रा करने वालों को लगा झटका! लगातार महंगा हो रहा विमान ईंधन, 3.22 फीसदी बढ़ी कीमतें

हर साल सरकार किसानों के खातों में सरकार 6000 रुपये की आर्थिक मदद पहुंचती है जिसे 3 किस्तों में जारी किया जाता है. अब सरकार पीएम किसान योजना के तहत 10 किस्त जारी कर चुकी है. इसकी 10 वीं किस्त जनवरी 2022 में जारी की जा चुकी है. वहीं जल्द ही इसकी 11वीं सरकार द्वारा जारी की जाएगी. बता दें कि 11वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने यह बताया है कि अब इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य हो गया है.

सरकार ने e-KYC किया अनिवार्य
बता दें कि सरकार ने यह बताया है कि अब केवल उन्हीं किसानों को पीएम किसान स्कीम का लाभ मिलेगी जिन्होंने  e-KYC की प्रक्रिया पूरी की है. इसके साथ ही सरकार ने e-KYC कराने की डेडलाइन भी तय कर दी है. आपको 31 मई से पहले इस काम को पूरा करना होगा वरना पात्र होने के बाद भी आपको बिना e-KYC कराए इस योजना की 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Coal Crisis In India: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड पर है कोल इंडिया का सबसे ज्यादा बकाया

इस तरह कराएं ई-केवाईसी
बता दें कि सरकार ने पीएम किसान पोर्टल से ई-केवाईसी करने ऑप्शन को हटा दिया था. लेकिन, किसानों की मांग को देखते हुए इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर क्लिक करें. इसके बाद आप Farmers Corner ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे यहां दर्ज करें. इसके बाद Submit कर दें. इसके बाद आपका ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top