All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

तापमान गिरा और अब कल बरसेंगे बादल; मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का भी येलो अलर्ट जारी किया

पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान नई ऊंचाईयां छू रहा है. प्रचंड गर्मी के कारण लू चल रही है, जिससे दिन में बाहर निकलना दूभर हो रहा है. अब अच्छी बात यह है कि मौसम विभाग के अनुसार लू का दौर अब खत्म हो चुका है और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. यही नहीं मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.

नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी भारत के लिए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का येलो वॉर्निंग जारी किया है. IMD ने देशभर में लू (Heat Wave) में कुछ कमी आने के बाद यह वॉर्निंग जारी की है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा, IMD के आज के आकलन के अनुसार संभव है कि अब दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत से लू का दौर चला गया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और विदर्भ में अभी लू चलने के आसार हैं, लेकिन देश के ज्यादातर हिस्सों से लू का दौर खत्म हो चुका है.

उन्होंने बताया कि ओडिशा और बंगाल से पूर्वानुमान के अनुसार ही लू का दौर 30 अप्रैल को ही खत्म हो चुका था. अगले दो-तीन दिन तेज हवाएं चलेंगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हम उत्तर-पश्चिमी भारत के लिए येलो अलर्ट जारी कर रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार 3 मई को बारिश होने के आसार हैं. राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब इस येलो अलर्ट की जद में रहेंगे. यहां मंगलवार को तेज हवा के साथ ही बारिश होने की संभावना भी है.

जेनामनी ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ बहुत एक्टिव है और इसकी वजह से दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में बदलता हवा का पैटर्न स्पष्ट देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अगले 6-7 दिनों में पूर्व दिशा से चलने वाली हवा भी तेज हो जाएगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. 

उन्होंने बताया कि कई दिनों तक लू के थपेड़ों के बाद आखिरकार यह एक बड़ी राहत है. उन्होंने कहा, आगामी 7 मई तक लू नहीं चलेगी. हम 7 मई तक मौसम के आकलन के बाद ही आगे के हालात पर कुछ कह पाएंगे, लेकिन लगातार ज्यादा तापमान से राहत जरूर मिल जाएगी. हालांकि, पूरे मई के लिए फिलहाल हालात अच्छे नजर आ रहे हैं.

अंडमान निकोबार में बनने वाले बारिश के सिस्टम के बारे में उन्होंने कहा, यह अंडमान में कम दबाव का क्षेत्र 4 मई को बनना शुरू होगा, जो 6 मई तक और भी मजबूत होने लगेगा. हम बंगाल की खाड़ी में दक्षिण अंडमान और उससे जुड़े इलाकों के लिए चेतावनी जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम लोगों को समुद्र में न जाने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि कम दबाव का यह क्षेत्र लगातार बढ़ता जाएगा. खासतौर पर मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाना चाहिए.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, गुजरात के कच्छ और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 घंटे तक लू से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने रविवार को ही बताया था कि मंगलवार तीन मई से इन क्षेत्रों में तापमान में कुछ राहत मिलेगी.

उत्तर-पश्चिमी भारत और देश के पूर्वी हिस्से में 4 मई तक और उत्तर-पूर्वी भारत में 3 मई तक आंधी तूफान आने की संभावना है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़. पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बदली छाए रहेगी सोमवार शाम से ही आंधी चलने की संभावना है.

ज्ञात हो कि पिछले कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों में तापमान में जबरदस्त उछाल आया है और प्रचंड गर्मी के बीच लू के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top