All for Joomla All for Webmasters
समाचार

तूफान में फंसे SpiceJet विमान के अंदर के VIDEO आए सामने, हालात देखकर दहल जाएगा दिल

Inside Footage of SpiceJet Flight : लोग घायल होकर फर्श पर गिरे जा रहे थे, कुछ तो ऐसे जो खुद से उठने की स्थिति में नहीं थे… हर कोई भगवान से प्रार्थना कर रहा था.’

Inside Footage of SpiceJet Flight: स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक पैसेजंर फ्लाइट कल शाम पश्चिम बंगाल के वेस्ट बर्दवान जिले के अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरते समय हवा के बीच लड़खड़ा (Turbulence) गई थी. इस हादसे में करीब 40 यात्रियों को चोटें आईं थी. इनमें से 11 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जिनमें से 8 को अब छुट्टी दी जा चुकी है. इसके साथ ही ट्वीटर पर कई वीडियो (Inside Footage of SpiceJet Flight) सामने आए हैं. जो उस वक्त के हालातों को बयां करने के लिए काफी है

एक वीडियो 42 सेकेंड का है, जिसे ट्विटर पर एक यूजर (@SharmaYuv1 ) ने शेयर किया है. इस वीडियो में टरबुलेंस के दौरान लोगों की चीख पुकार को सुना जा सकता है, डर के मारे लोग अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं थे, ऊपर केबिन बैगेज का सामान भी नीचे गिर रहा था. फ्लाइट के फर्श पर चारों तरफ सामान फैला हुआ था. इसके अलावा वीडियो में ऑक्सीजन मास्क भी दिखाई दे रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर (@taekwondodom) का दावा है कि हादसे के वक्त वो फ्लाइट में मौजूद थे. दो तीन झटकों के बाद पूरी फ्लाइट में दहशत का माहौल था, लोग भगवान की प्रार्थना कर रहे थे, कई यात्री लहूलुहान होकर फ्लाइट की फर्श पर गिर गए थे, कुछ यात्री तो ऐसे थे जो गिरने के बाद उठ भी नहीं पा रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसा मंजर देखकर दिल मुंह को आ गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमान ने शाम करीब पांच बजे मुंबई से उड़ान भरी और लगभग 7.30 बजे अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरना था. हालांकि, लैंडिंग से पहले, विमान को बीच हवा में ही झटकों का सामना करना पड़ा. विमान के पायलट ने किसी तरह स्थिति को संभाला और एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई. हादसे के बाद विमानन कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि खराब मौसम के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि वह घायलों के इलाज की हरसंभव कोशिश करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top