All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Monday Remedies: सोमवार के व्रत में रखें इन बातों का खास ख्याल, हर कार्य में मिलती जाएगी सफलता

shiv

Somvar Vrat Niyam: सप्ताह का पहला दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन विधिवत्त व्रत रखने और पूजा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है.

Monday Vrat Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. सप्ताह का पहला दिन भगवान शिव की अराधना का दिन है. इस दिन भक्ते भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं. भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर भोलेनाथ उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं. इस दिन व्रती को कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखने से भोलेनाश सभी कार्यों में सफलता का आशीर्वाद देते हैं. 

सोमवार के दिन सुबह स्नान करके शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग या प्रतिमा की पूजा करते हुए व्रत का संकल्प लें. वहीं, घर पर भी धूप,दीप और अगरबत्ती आदि जलाकर भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा करें. शिव जी की पूजा और आरती करने के बाद  दक्षिणा,  वस्त्र, अन्न आदि दान करें. मान्ता है कि दान करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. 

जानें सोमवार व्रत के प्रकार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के व्रत तीन प्रकार से रखे जाते हैं. 

– प्रति सोमवार व्रता पूजा

– सोम प्रदोष व्रत पूजा
– सोलह सोमवार व्रत पूजा

सोमवार के दिन व्रत पूजा में रखें इनका ध्यान 

– मान्यता है कि सोमवार के दिन तांबे के लोटे में कभी भी दूध डालकर शिवलिंग का अभिषेक नहीं करना चाहिए. तांबे में दूध डालने से वह संक्रमित हो जाता है. 

– सोमवार के दिन भगवान शिव की शिललिंग पर चंदन का ही लेप लगाएं. भूलकर भी रोली या सिंदूर का लेप न लगाएं. 

– शिवलिंग की परिक्रमा के समय ये भी ध्यान रखें कि इसे पूरी न करें. जहां से पानी बह रहा है, वहीं से वापस लौट जाएं. 

– सोमवार का व्रत रखने वाले व्यक्ति को किसी भी सफेद चीज का दान करने से परहेज करने चाहिए. चीनी सफेद रंग की होने के कारण सोमवार के दिन चीनी का प्रयोग न करें. 

– पूजा के दौरान भूलकर भी नारियल का प्रयोग या फिर नारियल पानी का प्रयोग न करें. 

– सोमवार के दिन तुलसी दल का प्रयोग भी वर्जित है. 

– इस दिन व्रती को केसरिया, पीला या फिर लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. 

– सोमवार के दिन पूजा के समय काले रंग का प्रयोग भूलकर भी न करें. 

– इस दिन उत्तर और पूर्व दिशा की यात्रा से परहेज करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को यात्रा से धन हानि और स्वास्थ्य हानि का सामना करना पड़ सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top