LIC IPO Latest Update: वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को कर्मचारियों से जुड़ा एक निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में कहा गया कि LIC IPO से जुड़े बैंकों का 15 मई तक ट्रांसफर न किया जाए.
LIC IPO Latest Update: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) के आईपीओ (IPO) पर बड़ा अपडेट है. वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को कर्मचारियों से जुड़ा एक निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में कहा गया कि LIC के IPO से जुड़े बैंकों के कर्मचारियों का 15 मई तक ट्रांसफर न किया जाए.
यह भी पढ़ें– UIDAI ने बताया Aadhaar को सुरक्षित रखने का तरीका, आपको भी जरूर जानना चाहिए
आम निवेशकों के लिए कल खुलेगा आईपीओ
वित्त मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले वित्तीय मामलों के डिपार्टमेंट की तरफ से सरकारी बैंकों के प्रमुखों को निर्देश जारी किया गया है. आपको बता दें एलआईसी देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) है. एंकर निवेशकों के लिए यह 2 मई को खुला था. 4 मई 2022 को यह आम निवेशकों के लिए खुलेगा और 9 मई 2022 को बंद होगा.
एंकर निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पांस
सरकार की तरफ से (Modi Government) LIC के IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 15 शेयर होंगे. इससे पहले 2 मई को एलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला है.
21 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
एंकर निवेशकों के लिए 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व थे. इस सेगमेंट में यह फुली सब्सक्राइब हो गया है. अब यह आईपीओ बुधवार को अन्य निवेशकों के लिए खुलेगा. सरकार का इस आईपीओ से 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. आईपीओ के तहत सरकार एलआईसी के 22,13,74,920 शेयर की बिक्री कर रही है.
यह भी पढ़ें– Tax on Gold : आपको भी बेचना है सोना तो समझ लें टैक्स का गणित, इन तरीकों से बचा सकते हैं पूरी कर देनदारी
रिटेल इन्वेस्टर्स और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे.