All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Zodiac Sign: रातों-रात बदल जाती है इन राशि के लोगों की किस्मत, इस ग्रह की होती है मेहरबानी

Astrology: ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. कई बार अचानक से लोगों के जीवन में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं. इसके पीछे ग्रहों का हाथ होता है. ऐसा अकसर इस राशि के जातकों के साथ होता है. आइए जानें.

Rahu Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. ग्रहों का गोचर या फिर राशि परिवर्तन का असर व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ किसी भी रूप में देखने को मिलता है. वहीं, राशि के आधार पर ये देखा जाता है कि किस ग्रह की स्थिति शुभ है और किस ग्रह की स्थिति अशुभ है. कुछ जातकों की राशि में अचानक से बदलाव देखने को मिलते हैं.  आइए जानते हैं इन राशि के जातकों के बारे में. 

मिथुन राशि – ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी ग्रह माना गया है. किसी भी जातक की कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर होने पर उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी कर देता है. राहु ग्रह जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के लिए कारक माना गया है. मिथुन राशि में राहु को उच्च का माना गया है. मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में अगर राहु उच्च स्थान पर होता है तो विशेष परिस्थितियों में शुभ फल देता है. 

जातक को अचानक से उन्नति मिलती है. व्यक्ति के जीवन में अचानक से ही कहीं से धन की प्राप्ति के योग बनते हैं. ये लोग अचानक ही सफलता पाते हैं. ऐसे में अगर इस राशि के जातक राहु को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करेंगे, तो बहुत लाभकारी होगा. 

मकर राशि- राहु मकर राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होता है. इस राशि के स्वामी देव शनि होते हैं. शनि को कर्मफलदाता या फिर न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. कठोर परिश्रम और मेहनत करने वाले लोगों से राहु प्रसन्न होते हैं. और उन्हें शुभ फल प्रदान करते हैं. अचानक से ही जातक को उच्च पद, बड़ा लाभ आदि की प्राप्ति होती है. लेकिन इस राशि के जातक इसका ध्यान रखें कि वे किसी तरह का गलत काम न करें. राहु बड़ा नुकसान भी कर सकता है. इसलिए अपीन वाणी और संगत पर संयम रखें. 

राहु को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोनों राशि के जातक राहु को प्रसन्न  करने के लिए शनिवार के दिन व्रत रख सकते हैं. साथ ही, इन जातकों को भगवान शिव की पूजा करने की सलाह भी दी जाती है. मान्यता है कि शिवलिंग पर पूजा करते समय बेल पत्र और धतूरा अर्पित करने से राहु की अशुभता को दूर किया जा सकता है. 

राहु का मंत्र

राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए उपायों के साथ-साथ मंत्र जाप करने की सलाह भी दी जाती है. शनिवार के दिन राहु के शुभ प्रभावों के लिए ॐ रां राहवे नम: मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top