Fixed Deposit: यह ऑफर पांच साल तक की अवधि वाले एफडी पर है. सामान्य कैटेगरी के लिए यह ब्याज दर 6.50% है, जो प्रमुख बैंकों की तुलना में FD की दरें ज्यादा हैं.
Fixed Deposit: भारत में परंपरागत निवेश ऑप्शन के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट काफी पॉपुलर रहा है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं यानी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं तो आप ज्यादा रिटर्न के लिए एफडी (FD) करा सकते हैं. जी हां, प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर एफडी (indusind bank fd interest rate) का ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें– EPFO Documents on DigiLocker: ईपीएफओ मेंबर्स दें ध्यान, डिजीलॉकर पर एक्सेस कर सकते हैं अपना UAN Card और PPO
पांच साल तक की एफडी पर ऑफर
इंडसइंड बैंक यह ऑफर अपने पांच साल तक की अवधि वाले एफडी पर ऑफर कर रहा है. सामान्य कैटेगरी के लिए यह ब्याज दर 6.50% है, जो प्रमुख बैंकों की तुलना में FD की दरें ज्यादा हैं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन इस ऑफर के तहत 2 करोड़ रुपये तक की एफडी (Fixed Deposit) करा सकते हैं.
यहां समझें किन अवधि पर मिलेगा 7 प्रतिशत ब्याज
बैंक (IndusInd Bank) के मुताबिक, अगर आप 2 साल से लेकर 2 साल 6 महीने से कम के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, 2 साल 6 महीने से लेकर 2 साल 9 महीने से कम की अवधि के लिए भी आपको एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाएगा. फिर 2 साल 9 महीने से लेकर तीन साल से कम के लिए औऱ तीन साल से लेकर 61 महीने से कम की अवधि के लिए भी यही दर लागू होगी. अगर आप पांच साल वाली इंडस टैक्स सेवर स्कीम के तहत एफडी (indusind bank fd interest rate) कराते हैं तब भी आपको 7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें– FD Interest Rates: देश के दो बड़े प्राइवेट बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स
लिमिट से ज्यादा एफडी पर ब्याज पर लगा है टैक्स
ध्यान रहे कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत FD पर ₹1.5 लाख का टैक्स बेनिफिट मिलता है. एफडी पर ब्याज के तौर पर हुई कमाई टैक्स छूट लिमिट से ज्यादा होने पर टैक्स कटौती के दायरे में आता है. अगर पैन कार्ड नहीं होगा तो ऐसे में टीडीएस 20 प्रतिशत की दर से काटा जाता है.