All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FD Interest Rates: देश के दो बड़े प्राइवेट बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स

FD Interest Rates: देश के दो बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक  और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी ऑफर करने का फैसला किया है.

Fixed Deposit Rate of Interest: बुधवार को आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बाद देश के दो बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने यहां के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. आरबीआई के रेपो रेट के बढ़ोतरी के फैसले के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी जल्द ही बैंक ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी रेट्स (FD Rates) ऑफर करेंगे.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: शिमला-मनाली घूमने का शानदार मौका, खर्च करने होंगे केवल 34,050 रुपये!

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)  ने अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी ऑफर करने का फैसला किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि 390 दिन की एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.

वहीं 23 महीने की एफडी पर 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.बैंक की नई ब्याज दरें आज के दिन यानी 6 मई 2022 ले लागू हो चुकी हैं. वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया है. यह नई ब्याज दरें 5 मई 2022 से लागू हो चुकी है. तो चलिए हम आपको दोनों बैंकों के ब्याज दरों के बारे में बताते हैं-

कोटक महिंद्रा बैंक की नई ब्याज दरें (2 करोड़ से कम की एफडी)-

  • 7 दिन से 14 दिन तक – 2.50 प्रतिशत
  • 15 दिन से 30 दिन तक – 2.50 प्रतिशत
  • 31 दिन से 45 दिन तक – 3 प्रतिशत
  • 46 दिन से 90 दिन तक – 3 प्रतिशत
  • 91 दिन से 120 दिन तक – 3.5 प्रतिशत
  • 121 दिन से 179 दिन तक – 3.5 प्रतिशत
  • 180 दिन तक – 4.75 प्रतिशत
  • 181 दिन से 269 दिन तक – 4.75 प्रतिशत
  • 270 दिन तक- 4.75 प्रतिशत
  • 271 दिन से 363 दिन तक – 4.75 प्रतिशत
  • 364 दिन तक- 5.25 प्रतिशत
  • 365 दिन से 389 दिन तक
  • 390 दिन से 15 महीने तक- 5.50 प्रतिशत
  • 15 महीने से 18 महीने तक – 4.6 फीसदी
  • 390 दिन- 5.50 प्रतिशत
  • 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम तक- 5.50 प्रतिशत
  • 23 महीने तक- 5.60 प्रतिशत
  • 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम अवधि तक- 5.60 प्रतिशत
  • 2 साल से 3 साल से कम तक- 5.60 प्रतिशत
  • 3 साल से लेकर 10 साल तक- 5.75 प्रतिशत

ये भी पढ़ें Power Crisis in India: बिजली संकट से निपटने के लिए रेलवे ने की बड़ी तैयारी, 1100 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल!

ICICI बैंक की नई ब्याज दरें (2 से 5 करोड़ की एफडी तक)-

  • 7 दिन से 14 दिन तक – 2.75 प्रतिशत
  • 15 दिन से 29 दिन तक – 2.75 प्रतिशत
  • 30 दिन से 45 दिन तक – 3.00 प्रतिशत
  • 46 दिन से 60 दिन तक – 3.00 प्रतिशत
  • 61 दिन से 90 दिन तक – 3.25 प्रतिशत
  • 91 दिन से 120 दिन तक – 3.50 प्रतिशत
  • 121 दिन से 150 दिन तक – 3.50 प्रतिशत
  • 151 दिन से 184 दिन तक – 3.50 प्रतिशत
  • 185 दिन से 210 दिन तक – 3.75 प्रतिशत
  • 211 दिन से 270 दिन तक – 3.75 प्रतिशत
  • 271 दिन से 289 दिन तक – 4.00 प्रतिशत
  • 290 दिन से 1 साल तक – 4 प्रतिशत
  • 1 साल से 389 दिन तक – 4.50 प्रतिशत
  • 390 दिन से 15 महीने तक- 4.50 प्रतिशत
  • 15 महीने से 18 महीने तक – 4.60 प्रतिशत
  • 18 महीने से 2 साल तक – 4.65 प्रतिशत
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल तक – 4.75 प्रतिशत
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 4.80 प्रतिशत
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल तक – 4.80 प्रतिशत
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top