All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Lounge: यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, इस तरह उठाएं इस Executive लाउंज का लाभ

Executive Lounge Facility: IRCTC के एग्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद आप Executive Lounge के ऑप्शन का चुनाव करके अपने हिसाब से बुकिंग कर लें.

IRCTC Executive Lounge Facility: रेलवे को देश की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन देश में हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है. ऐसे में करोड़ों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे समय-समय पर कई तरह की सुविधाएं लेकर आता रहता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने देश के कई बड़े रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज (IRCTC Executive Lounge) की सुविधा शुरू की है. इस लाउंज (Lounge) में यात्री आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Alibaba Share Price: चीन में किसकी गिरफ्तारी से कंपनी के शेयर हुए धड़ाम, एक झटके में घट गई इतनी अरब वैल्यू

कई बार हम रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंच जाते हैं तो हमें यह पता चलता है कि ट्रेन काफी लेट हो गई है. ऐसे में अगर आपके साथ बुजुर्ग या बच्चे हों तो आपको स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने में परेशानी हो सकती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने देश के बड़े रेलवे स्टेशनों में एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा शुरू की है. आईआरसीटीसी के एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को एयरपोर्ट के लाउंज जैसी सुविधा मिलती है.

इन जगहों पर मिलेगी एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा
आपको बता दें कि आपको देश के कई रेलवे स्टेशनों में एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा आपको दिल्ली के पहाड़गंज स्टेशन पर मिलेगी. यह एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा आपको दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म -1, पहाड़गंज साइड और आईटीबी कार्यालय के पास पहली मंजिल और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास मिलेगी. इसके अलावा आपको अहमदाबाद (Ahmedabad) रेलवे स्टेशन,जयपुर (Jaipur) रेलवे स्टेशन, वाराणसी (Varanasi), सियालदह (Sealdah), कोलकाता (Kolkata) रेलवे स्टेशन, मुंबई रेलवे स्टेशन आदि में यह सुविधा मिलेगी.

एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को मिलती है यह सुविधा-
दिल्ली के  प्लेटफॉर्म नंबर-16 के एग्जीक्यूटिव लाउंज में आपको एक घंटे रहने के लिए 150 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके बाद आपको प्रति घंटे के हिसाब से 99 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही यात्रियों को चाय-कॉफी, मैगजीन (Magazine), अखबार, ट्रेन की जानकारी, टॉयलेट, बाथरूम आदि की भी सुविधा मिलती है. आपको यहां फ्री वाई-फाई सी सुविधा मिलती है. अगर आप Deluxe Resting Suite का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 2 घंटे के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें- Government Employees: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! सरकार ले सकती है ये फैसला

खाने के लिए देना होगा इतना शुल्क-
ब्रेकफास्ट- 250 रुपये (वेज)
ब्रेकफास्ट- 300 रुपये (नॉन-वेज)
लंच- 325 रुपये (वेज)
लंच- 385 रुपये (वेज)
डिनर- 325 रुपये (वेज)
डिनर- 385 रुपये (वेज)

एग्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग (IRCTC Executive Lounge Booking Process)  करने का तरीका-
IRCTC के एग्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद आप IRCTC Executive Lounge Facility के ऑप्शन का चुनाव करके अपने हिसाब से बुकिंग कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top