All for Joomla All for Webmasters
खेल

T20 League: यूएई की नई टी20 लीग में भी होगी KKR की टीम, फ्रेंचाइजी का नाम भी आया सामने

varun_chakravarthy_kkr_spinner

UAE T20 League: यूएई की नई टी20 लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों ने ने एक फ्रेंचाइजी के संचालन का मालिकाना हक हासिल कर लिया है। नाइट राइडर्स

दुबई: आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आगामी टी20 लीग में एक फ्रेंचाइजी के संचालन का मालिकाना हक हासिल किया। यह फ्रेंचाइजी अबु धाबी की होगी और इसका नाम अबु धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) होगा। नाइट राइडर्स ग्रुप की यह दुनिया भर में चौथी टी20 फ्रेंचाइजी होगी जिसकी पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) और मेजर क्रिकेट लीग (MCL) में टी20 फ्रेंचाइजी हैं।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, ‘यूएई की टी20 लीग को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नाइट राइडर्स ग्रुप ने अबु धाबी फ्रेंचाइजी के स्वामित्व और संचालन के अधिकार हासिल कर लिए हैं और अबु धाबी नाइट राइडर्स को यूएई की प्रमुख टी20 लीग के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करेगा।’

अभिनेता शाहरुख खान ((Shah Rukh Khan), अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता के नाइट राइडर्स ग्रुप ने 2008 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी खरीदी, इसके बाद उन्होंने 2015 में सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का स्वामित्व हासिल किया। हाल में ग्रुप ने अमेरिका में एमएलसी में निवेश किया था, जिसमें ग्रुप लास एंजिलिस में फ्रेंचाइजी बनाना चाहती है।

शाहरुख खान ने कहा, ‘कई वर्षों से, हम विश्व स्तर पर नाइट राइडर्स ब्रांड का विस्तार कर रहे हैं और यूएई में टी 20 क्रिकेट की संभावनाओं को करीब से देख रहे हैं। हम यूएई की टी20 लीग का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं, जो निस्संदेह बेहद सफल होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top