All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2022: दो कप्तान होने के बावजूद प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें इस सीजन में क्यों हो गई फेल

Chennai Super Kings IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन इस सीजन में टीम फ्लॉप साबित हुई.

Chennai Super Kings MS Dhoni Ravindra Jadeja IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की टॉप टीमों में से एक रही है. सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है. लेकिन आईपीएल 2022 में टीम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. चेन्नई ने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई को इस सीजन में दो कप्तान मिलकर भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके. इस सीजन में धोनी ने रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी. लेकिन बाद में जडेजा ने यह पद छोड़ दिया. 

मुंबई इंडियंस की तरह चेन्नई भी अपने बड़े बल्लेबाजों के फेल होने की वजह से इस सीजन में पीछे रह गई. अगर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें सीएसके का एक भी खिलाड़ी नहीं मिलेगा. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए हैं. उन्होंने 13 मैचों में 366 रन बनाए. ऋतुराज शुरुआती मैचों में फ्लॉप साबित हुए थे. लेकिन बाद में उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. टीम के दिग्गज ऑलराउंडर जडेजा कुछ खास नहीं कर सके. 

चेन्नई का बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी खराब प्रदर्शन रहा. इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में चेन्नई का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. टीम के लिए मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रावो ने 10 मैचों में 16 विकेट झटके हैं. जबकि मुकेश ने 12 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. वहीं मोईन अली 9 मैचों में 7 विकेट ही ले पाए. चेन्नई का इस सीजन में प्लेऑफ तक न पहुंचने का यह भी अहम कारण रहा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top