LIC Share Price Down: एलआईसी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और ये अपने आईपीओ के इश्यू प्राइस को एक बार भी छू नहीं पाया है. आज जानें किन लेवल पर कर रहा है ट्रेड…
LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई यानी इस मंगलवार को हुई थी. हालांकि इसकी धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों को निराशा हाथ लगी और ये इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ. आज तीसरे दिन भी लगातार एलआईसी के शेयरों में गिरावट जारी है.
ये भी पढ़ें– Dearness Allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाया 14% डीए; मिलेगा मोटा एरियर
आज क्या है एलआईसी के शेयरों का हाल
आज यानी अपनी लिस्टिंग के तीसरे दिन भी एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस को छू नहीं पाया है और ये 31.10 रुपये यानी 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 845.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एलआईसी के आईपीओ में इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया गया था पर इन तीन दिनों में एलआईसी के शेयर ने एक बार भी अपने इश्यू प्राइस को नहीं छुआ.
एलआईसी का मार्केट कैप घटा
एलआईसी का मार्केट कैप भी इन तीन दिनों में घटा है और ये 5.54 लाख करोड़ रुपये से घटकर 5.35 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी ने अपने IPO से 20,557 करोड़ रुपये जुटाए हैं. हालांकि, उसके शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले आठ फीसदी से ज्यादा गिरकर शेयर बाजार में लिस्ट हुए.
ये भी पढ़ें– इस बड़े प्राइवेट बैंक का लोन हुआ महंगा, RBI के फैसले के 2 हफ्ते बाद बढ़ाया एमसीएलआर
एलआईसी के शेयर का उच्चतम स्तर
एलआईसी के शेयर का उच्चतम स्तर देखें तो ये इन तीन दिनों में 918.95 रुपये तक अधिकतम जा पाया है और इसका सबसे निचला स्तर देखें तो ये 843.25 रुपये प्रति शेयर के लो तक गया था. आज ये अपने निचले स्तर के करीब ही कारोबार कर रहा है, इसके और नीचे जाने का डर निवेशकों को सता रहा है.