All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Xiaomi का 55 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानिये फीचर्स और प्राइस

बेस्ट पिक्चर क्वालिटी देखने वालों के लिये लॉन्च हुआ है Xiaomi 55 स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत है 83,999 रुपये. इस टीवी को 26 मई से एमेजॉन से खरीद सकते हैं

Xiaomi 55inch Smart TV On Amazon: Xiaomi ने 55 इंच के सेगमेंट में एक और प्रीमियम स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. टीवी की कीमत 83,999 रुपये है जिसमें 6 हजार रुपये का HDFC बैंक का कैशबैक है. इस टीवी पर 7,199 रुपये में तीन साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी मिल रही है . टीवी पर नॉ कोस्ट EMI का ऑप्शन है जिसमें सिर्फ 13,999 रुपये मंथली पे करके इसे खरीद सकते हैं. जानिये इस टीवी में क्या खास है.

  • ये 55 इंच का 4K OLED टीवी है. OLED स्मार्ट टीवी में यूज होने वाली टेक्नॉलोजी है जो LED से और बेहतर है और इससे वीडियो ज्यादा क्रिस्टल क्लीयर दिखती हैं. 
  • बेस्ट पिक्चर क्वालिटी के लिये DOLBY विज़न IQ है जिससे पिक्चर बेहद साफ दिखती है. टीवी में 4.6 MM अल्ट्रा स्लिम के साथ प्रीमियम मेटल बेज़ललेस डिजायन है.
  • बेस्ट ऑडियो और वीडियो के लिये IMAX थियेटर वाली टेक्नॉलोजी का यूज किया गया है जिससे इस टीवी पर वीडियो देखने पर थियेटर वाली फील आती है.
  • ऑडियो के लिये Dolby Atmos के साथ 30 वॉट का इमर्सिव साउंड आउटपुट है. टीवी में 4 एक्टिव और 4 पैसिव वॉइस के स्पीकर  दिये हैं.
  • टीवी देखते वक्त आंखों पर कोई जोर ना पड़े इसके लिये टीवी में TUV सर्टिफाइड टेक्नॉलोजी है जिससे टीवी की ब्लू रे आंखों में स्ट्रेन पैदा नहीं करती
  • टीवी में 3GB RAM है और 32GB स्टोरेज है. टीवी में QUAD CORE A73 प्रोसेसर है. कनेक्शन के लिये 3 HDML पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिये हैं .
  • साथ ही ये एलेक्सा को सपोर्ट करता है. अपने एलेक्सा स्पीकर से इस टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं और फिर हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल से ये टीवी चल सकता है.
  • टीवी में किड्स मोड है, यूनिवर्सल रिमोट दिया है, MI होम एप से कनेक्ट कर सकते हैं
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top