All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Home Loan: 25 लाख के लोन पर बैंक वसूल रहे हैं 50 लाख, घर लेने के पहले चेक करें बेस्ड डील

home loan

क्या आप यह कैलकुलेशन पहले कर पाते हैं कि आपको घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना कितना महंगा पड़ जाता है. लोन के बदले बैंक आपसे कितना वसूल कर लेते हैं.

ये भी पढ़ेंVirtual Card: पीएनबी ग्राहकों के लिए खुशखबरी! PNB One के जरिए आसानी से अपने डेबिट कार्ड को वर्चुअल कार्ड में बदले

Home Loan Calculator: आज के दौर में बड़े शहरों में रहकर नौकरी करने वालों के लिए अपना घर एक सपना होता है. महंगाई और बढ़ते खर्च के चलते घर या फ्लैट खरीदने के लिए मिडिल क्लास के लिए होमलोन (Home Loan) लेना मजबूरी है. आम आदमी कात करें तो अमूमन यह लोन साइज 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये हो सकता है. वहीं इसके लिए टेन्योर ज्यादातर केस में 20 साल होता है. लेकिन, क्या आप यह कैलकुलेशन पहले कर पाते हैं कि आपको घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना कितना महंगा पड़ जाता है. आपके 25 लाख या 30 लाख के लोन के बदले बैंक आपसे 20 साल के दौरान कितना वसूल कर लेते हैं. कई केस में आपको लगभग डबल पेमेंट करना पड़ता है. इसलिए बेहतर है कि लोन लेने के पहले अच्छे से अलग अलग बैंकों की ब्याज दर चेक कर लें, जिससे बेस्ड डील हासिल हो सके.

कैलकुलेटर: लोन के एवज में कितनी देते हैं रकम

मान लिया कि आपको घर खरीदने के लिए 25 लाख रुपये के लोन की जरूरत है और आपने EMI के लिए 20 साल का टेन्योर तय किया है. अलग अलग बेंकों की होमलोन की ब्याज दर पर नजर डालें तो यह 7 फीसदी से 8.5 फीसदी की रेंज में है. 7 फीसदी स्टार्टिंग रेंज है. अगर एवरेजिंग करें तो होमलोन के लिए 7.5 फीसदी से 8 फीसदी के बीच ब्याज दर देनी पड़ रही है.

कुल होमलोन: 25 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.5 फीसदी
लोन की अवधि: 20 साल
मंथली EMI: 20140 रुपये
कुल ब्याज: 23,33,559 रुपये
कुल पेंमेंट: 48,33,559

वहीं अगर ब्याज दर 8 फीसदी हो जाए तो इस मामले में मंथली EMI 20911 रुपये होगी और कुल ब्याज 25,18,640 रुपये होगा. यानी आपको बैंक को कुल 50,18,640 रुपसे पेमेंट करना होगा. यह आपके लोन का डबल अमाउंट है.

ये भी पढ़ेंPM Kisan न‍िध‍ि का इंतजार खत्‍म, कृष‍ि मंत्री ने बताया इस तारीख को आएंगे 2000 रुपये

30 लाख तक के लोन पर ब्याज

Bank Interest Rate

SBI 6.65%–7.65% सालाना
ICICI Bank 7.10%–7.95% सालाना
Bank of Baroda 6.90%–8.40% सालाना
HDFC Ltd. 6.70%-7.50% सालाना
Axis Bank 7.00%–11.90% सालाना
Kotak Mahindra Bank 7.00% onwards
Canara Bank 7.05%–11.85% सालाना

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top