Indian Railways: पश्चिम रेलवे (Western Railways) की ओर से मुम्बई सेट्रल मण्डल पर वनगांव-दहानू रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेगी.
नई दिल्ली. पश्चिम रेलवे (Western Railways) की ओर से मुम्बई सेट्रल मण्डल पर वनगांव-दहानू रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस वजह से राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों की सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/रेगुलेट रहेंगी. यात्री इन ट्रेनों में सफर करने से पहले इनके रनिंग स्टेट्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कि उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें– ATM NEWS: जानिए एटीएम से कब निकाल सकेंगे बिना कार्ड पैसे, बैंक इतने दिनों बाद देगा ये सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कार्य के कारण जोनल रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें रद्द/आंशिक रद्द/रेगुलेट रहेगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 12996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.05.22 को रद्द रहेगी.
2.ट्रेन संख्या 12995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा दिनांक 22.05.22 को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.05.22 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा सूरत स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सूरत-बान्द्रा टर्मिनस स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 22.05.22 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर सूरत स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-सूरत स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 21.05.22 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वापी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा वापी-दादर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 12490, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 22.05.22 को दादर के स्थान पर वापी स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा दादर-वापी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रेगुलेट रेलसेवायें (पश्चिम रेलवे परिक्षेत्र पर)
1. ट्रेन संख्या 82654, जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 21.05.22 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी.
ये भी पढ़ें– Loan Offers: होम या कार लेने की बना रहे हैं प्लानिंग? इस सरकारी बैंक के खास लोन ऑफर का उठाएं लाभ
2. ट्रेन संख्या 09038, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 21.05.22 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 02 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 22966, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 21.05.22 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 02 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.