All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली सरकार मंगलवार को लॉन्च करेगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, 3 दिन के लिए मुफ्त में सफर कर सकेंगे यात्री

Electric buses in Delhi: इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि 24 से 26 मई तक डीटीसी इलेक्ट्रिक बसों में यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे.

Electric buses in Delhi: दिल्ली के लोगों को मंगलवार को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. केजरीवाल सरकार यहां 150 इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च करेगी. खास बात ये है कि तीन दिनों के लिए इन 150 इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्री मुफ्त में सफर कर सकेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को डीटीसी के बेड़े में शामिल होने वाली नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और डीटीसी के वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी भी मौजूद रहेंगे. 

इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि तीन दिन यानी 24 से 26 मई तक डीटीसी इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे. अधिकारियों और डीटीसी के  Crew कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इस दौरान पैसेंजर्स को टिकट लेने के लिए न कहें.

ये भी पढ़ें- Railway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग

इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को दिखाएंगे हरी झंडी 
अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. सीएम केजरीवाल मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. परिवहन विभाग की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया, ‘‘मुझे यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा 24.05.2022 से 26.05.2022 तक की अवधि के लिए डीटीसी की सभी इलेक्ट्रिक बस में सभी बस यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.’

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour: काशी, प्रयागराज और गया की यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे के इस खास पैकेज का उठाएं लाभ! जानें सभी डिटेल्स

इसमें कहा गया, ‘‘डीटीसी के सभी अधिकारियों और संचालन दल को तदनुसार सूचित किया जाए कि वे डीटीसी की सभी शुद्ध इलेक्ट्रिक बस में उपरोक्त तीन दिन की अवधि के दौरान यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें.’’ डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि ‘‘150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 हो जाएगा. डीटीसी को जून और जुलाई में 150 और ई-बसें प्राप्त होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top