Share Market Closing : सेंसेक्स 359.33 अंकों की गिरावट के साथ 55566.41 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 76.85 अंक लुढ़क कर 16584.55 पर क्लोज हुआ. हालांकि निफ्टी अपना 16500 का स्तर बचाने में कामयाब रहा. बैंक निफ्टी 339.55 गिरकर 35487.40 पर क्लोज हुआ.
Share Market Closing : आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों की तेजी पर विराम लग गया. मार्केट में आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार गिरावट में बंद हुए. सेंसेक्स 359.33 अंकों की गिरावट के साथ 55566.41 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 76.85 अंक लुढ़क कर 16584.55 पर क्लोज हुआ. हालांकि निफ्टी अपना 16500 का स्तर बचाने में कामयाब रहा. बैंक निफ्टी 339.55 गिरकर 35487.40 पर क्लोज हुआ.
यह भी पढ़ें– कमजोर बाजार में भागे महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर, एक्सपर्ट्स ने इस टारगेट के साथ दी खरीदने की सलाह
आज के कारोबार में पावर और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. वहीं, रियल्टी, मेटल और ऑटो स्टॉक मे खरीदारी नजर आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त में बंद हुए. आज 1720 शेयरों में बढ़त वहीं तो 1548 शेयरों में गिरावट रही.
रुपया 77 के ऊपर
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बाजार आज रिकवरी मोड होल्ड करने में नाकामयाब रहा. चौथी तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के इंतजार में भी बाजार में सुरक्षात्मक रूख देखने को मिला. जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 4 से 4.2 फीसदी लगाया जा रहा है क्योंकि महंगाई की वजह से निवेश को नुकसान पहुंचा है. ऑयल प्राइस की वजह , ग्लोबल इंफ्लेशन देखने को मिल रही है. रुपया आज डॉलर के मुकाबले 77.64 रुपए क्लोज हुआ जो 30 मई को 77.54 पर बंद हुआ था.
आईपीओ को लेकर नया नियम
बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ में बोली लगाने के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है. सेबी ने सोमवार को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में कहा गया है कि आईपीओ के आवेदन को तभी प्रोसेस किया जाएगा, जब उसके लिए जरूरी फंड निवेशकों के बैंक खाते में उपलब्ध होगा. बाजार नियामक सर्कुलर के मुताबिक, “स्टॉक एक्सचेंज अपने इलेक्ट्रॉनिक बुक बिल्डिंग प्लेटफॉर्म पर एएसबीए (ASBA) आवेदन को तभी स्वीकार करेंगे, जब उसके साथ मनी ब्लॉक होने का कन्फर्मेशन होगा.” नया नियम सभी तरह के निवेशकों पर लागू होगा.