All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

कमजोर बाजार में भागे महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर, एक्सपर्ट्स ने इस टारगेट के साथ दी खरीदने की सलाह

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पहली बार 1,000 रुपये के स्तर को पार कर गए हैं. कई ब्रोकरेज हाउस अब इस शेयर पर बुलिश दिख रहे हैं और उन्होंने टारगेट प्राइस को 1100 से लेकर 1200 रुपये तक कर दिया है.

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में मंगलवार को करीब 3.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. कंपनी के शेयर पहली बार 1000 रुपये के स्तर को पार कर गए हैं. इसके शेयर खबर लिखे जाने तक 1031.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. यह लगातार दूसरा दिन है जब इसके शेयरों में तेजी दर्ज हुई है.

यह भी पढ़ेंStock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

कंपनी ने हाल ही में बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी को मार्च तिमाही में 1,192 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. वहीं, इसकी आय 28 फीसदी बढ़कर 17124 करोड़ रुपये हो गई है. शेयरों में कंपनी के सकारात्मक तिमाही नतीजों के कारण तेजी दिख रही है और इसके आगे भी जाने का अनुमान है.

शेयरों की चाल
कंपनी के शेयर पिछले 5 सत्रों में 10 फीसदी बढ़े हैं. वहीं, 2022 में अब तक कंपनी के शेयर 25 फीसदी तक ऊपर चढ़े हैं. कई ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को बाय रेटिंग दे रहे हैं. आज बाजार में गिरावट के बावजूद इसके शेयरों में तेजी जारी है.

क्या है विशेषज्ञों की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कहा है इसके शेयरों पर अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1150 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रैक्टर के कारोबार भविष्य बेहतर दिख रहा है लेकिन इसका ऑटोमोबाइल बिजनेस कंपनी को लीड करेगा. सीएलएस ने इसे 1257 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. हालांकि, आईसीआईसीआई ने इसे ऐड रेटिंग के साथ 953 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

यह भी पढ़ेंLIC Dividend: एलआईसी शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान; जानिए कितना मिलेगा फायदा

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की की टीम को बधाई देते हुए 2 साल पहले का एक वाकया ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “2019 में कंपनी के शेयर 984 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से बहुत नीचे गिर गए. तब एक कॉन्फ्रेंस में मैंने अपनी टीम को पूर्व राष्ट्रपति (ए.पी.जे अब्दुल) कलाम की एक बात याद दिलाई, ‘टेक द हिल’. इसका मतलब है सपना देखने की हिम्मत करो. कॉन्फ्रेंस के अंत में मैंने पूरी टीम से कहा कि ‘टेक द शेयर प्राइस हिल’, शेयर प्राइस को दोबारा उसके शीर्ष पर ले जाओ…डेडलाइन मिस हुई लेकिन उसके 1 साल बाद ही नई लीडरशीप ने शेयर को 1,000 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंचा दिया.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top