Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन सेक्टर के आधार पर करेगा गांवों का विकास, योजना एडवाइजर नियुक्त करने का किया गया फैसला.
Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन ने गांवों के विकास के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी के लिए एक बार फिर से एडवाइजर नियुक्त करने का फैसला किया है. प्रशासन ने गांवों में विकास कार्यों के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी पर काम करने के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट (IIHS) बेंगलुरु को एडवाइजर के रूप में शामिल किया था.
चंडीगढ़ से पहले इंडियन इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट IIHS ने पंजाब, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र के गांव और शहरी इलाकों में इस योजना के तहत बेहतर काम किया है. केंद्र शासित प्रदेश के एडवाइजर धर्म पाल ने कहा कि IIHS के साथ एग्रिमेंट खत्म हो गया है और अब संस्थान को एक फिर से एडवाइजर के रूप में शामिल करने का निर्देश जारी किया गया है क्योंकि IIHS पहले से ही इस योजना पर काम कर रहा है.
एक लैंडलॉक शहर होने के कारण चंडीगढ़ में स्थिति कहीं ज्यादा कठिन है क्योंकि पंचकूला और मोहाली के जिलों के पास गांवों में खाली जमीन नहीं है और लाल डोरा के बाहर बहुत से काम पहले ही हो चुके हैं. इस योजना का मकसद उन गांवों का विकास करना है, जिन्हें सेक्टर की तरह नगर निगम MC में मिला दिया गया है. MC की बैठक में पार्षदों ने प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से गांवों के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी लाने को कहा था.