All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Mumbai News: मुंबई की सड़कों पर बेवजह तेज हॉर्न बजाने वालों की अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर लगेगा इतना जुर्माना

Mumbai: नो हॉन्किंग अभियान के तहत मुंबई ट्रैफिक पुलिस बेवजह तेज हॉर्न बजाने वालों और गाड़ी में मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

 Mumbai News: वाहन चलाते समय सड़क पर बेवजह हॉर्न बजाना कुछ लोगों की आदत में शुमार होता है. अगर आपके अंदर भी यह आदत है तो इसे आज और अभी बदल दीजिए, वर्ना ऐसा करने से आपकी जेब ढीली हो सकती है. मुंबई पुलिस सड़क पर बेवजह हॉर्न बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. ध्वनि प्रदूषण पर लगाम  लगाने के लिए बुधवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नो हॉन्किंग दिवस मनाया. इस दौरान सभी मार्गों पर बेवजह हॉर्न बजाने वालों पर कार्रवाई की गई. शहर में लगभग 100 जगहों पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गयी. पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की काउंसिलिंग भी कर रही है. इस अभियान में  पुलिस मित्र या वॉलंटियर्स की भी मदद ली जा रही है.

नो हॉन्किंग अभियान के तहत 1,856 वाहन चालकों पर कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि पिछले शनिवार को  ट्रैफिक पुलिस ने केवल 2 घंटे तक चलाए नो हॉन्किंग अभियान में 1,856 वाहन चालकों पर कार्रवाई की. पकड़े गए वाहन चालकों से प्रति चालक 1 रुपए का जुर्माना वसूला गया. प्रमुख चेक पॉइंट पर अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने के अलावा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से जुड़े अन्य मामलों के लिए 14,754 चालान काटे गए थे. वहीं, गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों पर 217 केस दर्ज किए  गए. पिछले महीने यानी मई में पुलिस ने 15,389 चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किये.

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
तेज शोर मचाने वालों के खिलाफ कोई भी व्यक्ति पुलिस हेल्पलाइन नंबर 8454999999 पर शिकायत कर सकता है.

विद्यार्थी, बुजुर्गों, बीमारों को ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाना हमारा उद्देश्य

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी राज तिलक रौशन ने बताया कि नो हॉन्किंग अभियान का उद्देश्य विद्यार्थी, बुजुर्गों, बीमारों को ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाना है. नो हॉन्किंग अभियान के तहत ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाती जो बेवजह शोर मचाते हैं और मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top