Rupee Opening Today 3rd June 2022: कल गिरावट पर बंद होने के बाद आज करेंसी मार्केट में तेजी देखी जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती पर खुला है.
Rupee Opening Today: भारतीय करेंसी रुपये में आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है और इसमें मजबूती के साथ ट्रेड खुला है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया कल के 77.60 के मुकाबले 13 पैसे मजबूत होकर 77.47 के स्तर पर खुला है. रुपये में ये उछाल निवेशकों की बाजार में सतत खरीदारी के चलते आया है.
ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: 51 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी भी हो गई महंगी, जानिए आज के रेट्स
कल कैसे बंद हुआ था रुपये में ट्रेड
स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 77.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कल इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 77.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
बुधवार को रुपये का लेवल
बुधवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरता हुआ 21 पैसे की तेजी के साथ 77.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 फीसदी घटकर 102.24 रह गया. आज कच्चे तेल में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है और सुबह तेजी दिखाने वाला क्रूड फिलहाल गिरावट के लाल दायरे में कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें– चालू वित्त वर्ष में बैंक-लोन ग्रोथ को गति दे सकता है कॉर्पोरेट लोन
करेंसी एक्सपर्ट्स का क्या कहना है
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के फॉरेन करेंसी और बुलियन और करेंसी एक्सपर्ट गौरांग सोमैया ने कहा, “रुपये में एक सीमित दायरे में कारोबार जारी रहा और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद उतार-चढ़ाव कम रहा. उम्मीद से कहीं बेहतर मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ों के बाद डॉलर दूसरी करेंसी के मुकाबले मजबूत हो गया लेकिन आज रुपये ने भी बढ़त हासिल की है.”
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा, “भारतीय रुपया कल डॉलर के मुकाबले मामूली रूप से कमजोर हुआ, क्योंकि एशिया की और करेंसी में व्यापक कमजोरी थी. ग्लोबल महंगाई के खतरे ने केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में अधिक आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी के जोखिम को बढ़ा दिया है. हालांकि आज इसमें रिकवरी देखी जा रही है.”