Sheryl Sandberg: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Facebook owner Meta) की COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सैंडबर्ग पिछले 14 साल से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने 2008 में गूगल छोड़कर फेसबुक में आई थीं. यानी, फेसबुक के पब्लिक प्लेटफॉर्म बनने के 4 साल पहले से ही वह कंपनी से जुड़ गई थीं. शेरिल ने कंपनी किन वजहों से छोड़ी है, इसकी अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. शेरिल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. अब जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) मेटा के नए सीओओ होंगे.
ये भी पढ़ें–:UltraTech Cement: एक्सपेंशन प्लान से ‘सॉडिल’ बनेगा शेयर; ब्रोकरेज हुए बुलिश, खरीदारी की क्या हो स्ट्रैटजी
इस्तीफे को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट में सैंडबर्ग ने लिखा, ”जब 2008 में मैने यह जॉब ज्वाइन की थी, मुझे उम्मीद थी कि मेरा रोल 5 साल के लिए होगा. लेकिन, अब 14 साल बाद मेरी लाइफ का नया चैप्टर लिखने का समय है.” उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे चलकर समाज के लिए परोपकारी कार्य करने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है.
Javier Olivan होंगे नए COO
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) मेटा के नए सीओओ होंगे. हालांकि, यह सैंडबर्ग की ओर से बीते 14 साल में किए गए काम के मुताबिक बिलकुल अलग जॉ होगी. यह एक ज्यादा पारंपरिक सीओओ रोल होगा.
ये भी पढ़ें–:EPFO Interest Rate Date: साढ़े 6 करोड़ लोगों को मिलने वाली है खुशखबरी, जानें कब तक EPF अकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा
बता दें, सैंडबर्ग ने फेसबुक (अब मेटा) के एडवर्टाइजिंग बिजनेस को लीड किया है. उसे शून्य से लेकर 100 बिलियन डॉलर सालाना का पावरहाउस में तब्दील किया. सैंडबर्ग कंपनी छोड़ रही हैं लेकिन कंपनी बोर्ड में वह बनी रहेगी.