All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Bank ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, आज से महंगी हो गई EMI, चेक करें कितने बढ़े रेट्स

HDFC

HDFC Bank MCLR Rates Hike: आपका भी इस बैंक में खाता है और आपने लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई (Bank EMI) और बढ़ने वाली है. बैंक ने आज से MCLR की दरों में इजाफा कर दिया है.

HDFC Bank MCLR Rates: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अगर आपका भी इस बैंक में खाता है और आपने लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई (Bank EMI) और बढ़ने वाली है. बैंक ने आज से MCLR की दरों में इजाफा कर दिया है. आरबीआई की बैठक (RBI Meeting) के रिजल्ट आने से पहले ही एचडीएफसी बैंक ने बढ़ोतरी कर दी है. 

यह भी पढ़ें Home Loan Tips: जानें कैसे 50 लाख के होम लोन को 20 साल की जगह 10 साल में चुकाएं और लाखों रुपये बचाएं

35 बेसिस प्वाइंट का हुआ इजाफा
बैंक ने MCLR रेट्स में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. HDFC Bank की नई दरें 7 जून यानी आज से लागू हो गई हैं. आज से जिन भी ग्राहकों ने लोन ले रखा है उन सभी की ईएमआई में इजाफा हो गया है. 

चेक करें क्या हो गए नए रेट्स?
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, आज से ग्राहकों को ओवरनाइट लोन की दर 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.50 फीसदी हो गई है. वहीं, एक महीने का MCLR Rates बढ़कर 7.55 फीसदी, 3 महीने का एमसीएलआर रेट 7.60 फीसदी और 6 महीने का रेट 7.70 फीसदी हो गया है. 

आइए चेक करें HDFC Bank के लेटेस्ट रेट्स-

  • ओवरनाइट – 7.50 फीसदी
  • 1 महीने – 7.55 फीसदी
  • 3 महीने – 7.60 फीसदी
  • 6 महीने – 7.70 फीसदी
  • 1 साल – 7.85 फीसदी
  • 2 साल – 7.95 फीसदी
  • 3 साल – 8.05 फीसदी

यह भी पढ़ेंEPFO से कब निकाल सकते हैं पैसे, जानें नियम और शर्तें; ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई?

पहले कई और बैंक भी बढ़ा चुके हैं रेट्स
इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी MCLR की दरों में इजाफा कर दिया है. पिछले महीने आरबीआई ने अचानक रेपो रेट्स में इजाफा कर दिया था, जिसके बाद सभी बैंकों ने एमसीएलआर की दरों में इजाफा कर दिया. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top