All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ऑनलाइन रमी में 7.5 लाख का गोल्ड और 3 लाख हार गई महिला, कर्ज नहीं उतरा तो सदमे से दी जान

चेन्नईः आजकल ऑनलाइन जुए का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ लोगों को लगता है कि ये घर बैठे पैसा कमाने का आसान जरिया है, लेकिन इसमें बहुत रिस्क भी हैं. जुए में हर बार जीत ही मिले, ये मुमकिन नहीं है. हारने पर खिलाड़ी ये सोचकर दांव पर दांव लगाता चला जाता है कि शायद अगली बार उसे जीत मिल जाए. चेन्नई में भी इसी तरह एक शादीशुदा महिला ने ऑनलाइन रमी में साढ़े सात लाख रुपये का सोना और 3 लाख रुपये दांव पर लगा दिए, और हार गई. ये पैसे उसने अपनी बहनों से उधार लिए थे. महिला इसका गम बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुदकुशी कर ली.

29 साल की इस महिला का नाम भवानी था. वह मनाली न्यू टाउन में रहती थी. मैथ से बीएससी पास थी. उसकी बाकियाराज से 2016 में शादी हुई थी. दोनों के 3 और 1 साल के दो बच्चे हैं. पति बाकियाराज एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. भवानी भी कंदांचवडी में एक प्राइवेट हेल्थकेयर कंपनी में काम करती थी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि भवानी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन जुआ खेलना शुरू किया था. शुरू में उसने थोड़े पैसे लगाए और मुनाफा कमाया. फिर उसे इसकी लत लग गई

यह भी पढ़ें–:Home Loan Tips: जानें कैसे 50 लाख के होम लोन को 20 साल की जगह 10 साल में चुकाएं और लाखों रुपये बचाएं

झटपट पैसा आते देख ऑनलाइन रमी में ज्यादा पैसा लगाने लगी. धीरे-धीरे करके वो गेम में हारती गई और लाखों रुपए हार गई. परिवार और रिश्तेदारों के मना करने पर भी वो मानती नहीं थी. भवानी चोरी छिपे ऑनलाइन रमी खेलती रही. उसे उम्मीद थी कि एक दिन वह मोटी रकम जीतेगी. पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले भवानी में अपनी 20 सॉवरेन गोल्ड जूलरी दांव पर लगा दी. लेकिन हार गई. उसने अपनी दो बहनों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये उधार ले लिए. उनसे कहा कि वो अपनी गोल्ड जूलरी वापस ले आएगी, लेकिन उसने इन पैसों को भी दांव पर लगा दिया और हार गई.

कर्ज का बोझ बढ़ने पर वह डिप्रेशन में रहने लगी. चार दिन पहले उसने अपनी एक बहन को बताया था कि ऑनलाइन रमी में वह सारे पैसे हार चुकी है. रविवार की रात उसने परिवार के लिए खाना बनाया. फिर करीब साढ़े आठ बजे नहाने की बात कहकर बाथरूम में चली गई. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा, देखा अंदर वह फांसी पर लटकी हुई थी.

यह भी पढ़ें–:EPFO से कब निकाल सकते हैं पैसे, जानें नियम और शर्तें; ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई?

देश में ऑनलाइन रमी का पिछले कुछ वर्षों में काफी चलन बढ़ा है और ये करोड़ो रुपये की इंडस्ट्री बन चुकी है. लेकिन इसके चक्कर में डूबकर बर्बाद होते परिवारों को देखते हुए कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम और तमिलनाडु जैसे कई राज्य समय समय पर इस पर रोक लगा चुके हैं. लेकिन कई मामलों में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने अदालत से राहत हासिल कर ली. अब राजस्थान सरकार ने भी ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top