अगर आप आए दिन ई-वॉलेट में मनी लोड करते हैं तो आपके लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Smart Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन स्पेंड पर 2 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.
नई दिल्ली. मौजूदा दौर में ई-वॉलेट (पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, अमेजन पे, फोनपे आदि) में मनी लोड करने पर ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कोई रिवॉर्ड प्वाइंट या कैशबैक नहीं देते हैं. वहीं, स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Smart Credit Card) के जरिए ई-वॉलेट में मनी लोड करने पर भी 2 फीसदी कैशबैक मिलता है.
ये भी पढ़ें- Ration Card: खुशखबरी! बदलेगा राशन बांटने का सिस्टम, घंटों लाइन में लगने की झंझट से मिलेगा छुटकारा
अगर आप आए दिन ई-वॉलेट में मनी लोड करते हैं तो आपके लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. यह कार्ड एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है और कॉन्टैक्टलेस फीचर के साथ मौजूद है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड के फीचर्स
>> इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन स्पेंड पर 2 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इस कैटेगरी में हर बिलिंग साइकिल में अधिकतम 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा.
>> इसके अलावा फ्यूल को छोड़कर अन्स सभी स्पेंड पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इस कैटेगरी में हर बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये कैशबैक मिलेगा.
>> कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर 500 रुपये के सिंगल ट्रांजैक्शन करने पर आप 500 रुपये का अमेजन वाउचर पा सकते हैं.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- HDFC सहित इन बैंकों से भी कर्ज लेना हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ेगा EMI का बोझ
कार्ड के चार्जेज
>> इस क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग/रिन्यूअल फी 499 रुपये है.
>> हालांकि एक साल में 1.2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर रिन्यूअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.
कार्ड के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
सैलरीड या सेल्फ इंप्लॉइड व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. सैलरीड व्यक्ति के लिए मिनिमम उम्र 18 साल और मैक्सिमम उम्र 62 साल होनी चाहिए. 18 से 67 साल तक का इंप्लॉइड व्यक्ति इस कार्ड को अप्लाई कर सकता है.